(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रूस ने दी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को स्पेस में छोड़ने की धमकी, जानें क्या है वजह
अमेरिका की ओर से यूक्रेन को सहायता मिलने पर रूस ने अमेरिका को बदले की धमकी दी है. रूस का कहना है कि वह एक अमेरिकी यात्री को अंतरिक्ष में ही छोड़ देगा.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर सीधे तौर पर अमेरिका और रूस के रिश्तों के बीच देखा जा रहा है. अमेरिका की ओर से यूक्रेन को सहायता मिलने पर रूस ने अमेरिका को बदले की धमकी दी है. रूस का कहना है कि वह एक अमेरिकी यात्री को अंतरिक्ष में ही छोड़ देगा. नासा के मार्क वंदे हेई अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में हैं, उनके साथ 2 रूसी अंतरिक्ष यात्री भी हैं और इस सभी को 30 मार्च को रूसी स्पेसक्राफ्ट सोयुज के जरिए वापस आना है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के मुखिया दिमित्री रोगोजिन ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि वह अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को स्पेस में ही छोड़ देगा या फिर इंटरनेशनल स्टेशन को क्रैश करवाकर पृथ्वी पर गिरवा देगा. डेली मेल से बातचीत करते हुए मार्क वंदे हेई की मां ने इसे बड़ी भयानक धमकी बताया है. उनका कहना है कि जब उन्हें पहली बार पता चला था तो वह बहुत रोई थीं. उनका कहना है कि वह भगवान से प्रार्थना कर रही हैं.
बता दें कि मार्क 355 दिनों की परिक्रमा के बाद वापस लौटेंगे. बड़ी बात ये है कि इससे पहले किसी पश्चिमी देश के व्यक्ति ने अंतरिक्ष में इतना समय नहीं बिताया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी रोगोजिन ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है जिसके बाद काफी हड़कंप मचा हुआ है. उनका कहना है कि वे मार्क विंदे को अंतरिक्ष में छोड़ देंगे और ISS से रूसी हिस्से को निकाल लेगें जिसके चलते वह पृथ्वी पर नीचे गिर जाएगा.
ये भी पढ़ें –
स्टूडेंट की मदद के लिए प्रोफेसर ने बच्चे को गोद में उठाया, दिल जीत रहा वीडियो
जानवर के सामने आने से जिपलाइन में लगा जाम, हैरत में डाल देगा वीडियो