कीव में धमाकों की आवाज सुनने के बाद लाइव टीवी पर रिपोर्टर ने पहनी सुरक्षा जैकेट और हेलमेट, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर यूक्रेन की राजधानी कीव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में धमाकों की आवाज सुनने के बाद एक रिपोर्टर लाइव टीवी पर सुरक्षा जैकेट और हेलमेट पहनता हुआ नजर आ रहा है.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे झगड़े ने अब जंग की शक्ल ले ली है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को सैन्य अभियान की घोषणा कर दी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर यूक्रेन की राजधानी कीव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक रिपोर्टर कीव से लाइव रिपोर्टिंग करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में खास बात ये है कि रिपोर्टर को जैसे ही कीव में धमाकों की आवाज सुनाई देती है, वो लाइव टीवी पर ही अपनी सुरक्षा जैकेट और हेलमेट पहनने लगता है. वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने शुरू कर दी हैं. सभी यूजर रिपोर्टर को सुरक्षित रहने के लिए कह रहे हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहे रिपोर्टर सीएनएन के इंटरनेशनल कॉरेस्पोंडेंट मैथ्यू चांस हैं. वो फिलहाल यूक्रेन की राजधानी कीव में रिपोर्टिंग कर रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैथ्यू लाइव टीवी पर रिपोर्टिंग कर रहे होते हैं तब ही उन्हें कुछ धमाकों की आवाज सुनाई देती है. इसके बाद वो लाइव टीवी पर ही सुरक्षा जैकेट और हेलमेट पहनने लगते हैं. सुरक्षा जैकेट पहनने के दौरान उनका माइक भी टूट जाता है फिर भी वो अपने टूटे माइक को हाथ में लेकर कीव से लाइव अपडेट देते हुए नजर आते हैं. आप भी देखिए वीडियो.
देखें वीडियो:
CNN's Matthew Chance in Kyiv: "I just heard a big bang right here behind me." Here's the video of the moment pic.twitter.com/prYeVlDvkn
— Brian Stelter (@brianstelter) February 24, 2022
This is the moment when senior international correspondent Matthew Chance, a 21-year veteran of CNN, donned his flak jacket and helmet live on the air pic.twitter.com/sbj5Fao5uJ
— Brian Stelter (@brianstelter) February 24, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को सीएनएन के चीफ मीडिया कॉरेस्पोंडेंट ब्रायन स्टेल्टर ने शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक वीडियो सुबह 5 बजे का है. वीडियो शेयर किए जाने के बाद से ही वायरल है. अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को देख चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स रिपोर्टर से सुरक्षित रहने के लिए कह रहे हैं. साथ ही उनकी इस रिपोर्टिंग को लेकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
रूसी जासूस बना देश का राष्ट्रपति, जानिए रूस की सत्ता के शिखर तक कैसे पहुंचे व्लादिमीर पुतिन?