'तू फिर आ गया'- रूस और यूक्रेन में शुरू हुई जंग तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से बना तनाव का माहौल आखिरकार गुरुवार को युद्ध में बदल गया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है.
रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से बना तनाव का माहौल आखिरकार गुरुवार को युद्ध में बदल गया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाले और वापस जाए. इस बयान के तुरंत बाद ही यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके और राजधानी कीव में बड़े धमाकों की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रमातोस्क में 2 धमाके हुए हैं. रूसी सिपाही क्रीमिया के रास्ते यूक्रेन में घुस रहे हैं.
बता दें कि बीते नवंबर से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. इस बीच ट्विटर पर यूजर्स मीम्स के जरिए दोनों देशों को आड़े हाथों ले रहे हैं. वहीं कुछ मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. ये मीम्स इतने जोरदार हैं कि कई देशों के लोग इसे अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. एक ट्वीट में लिखा है, दुनिया में तमाम तरह के सिरदर्द हैं, लेकिन सबसे बड़ा सिरदर्द रूस का पड़ोसी देश होना है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई जबरदस्त मीम्स वायरल हो रहे हैं.
यहां देखिए कुछ वायरल हो रहे मीम्स:
Ukraine to Russia 👇😭🤣#MEMES #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/siGWAP16s7
— Shaina Gulati (@shainagbedi) February 22, 2022
— Ukraine / Україна (@Ukraine) January 13, 2022
— Ukraine / Україна (@Ukraine) December 7, 2021
"Russia divided Ukraine into two parts"
— Pradeep Bajpai (@Pradeep_NF) February 22, 2022
Meanwhile Pakistan:#Bangladesh #1971 #UkraineRussiaCrisis #Memes pic.twitter.com/bZUTpsuzB6
#RussiaUkraine #RussiaUkraineCrisis#RussiaInvadedUkraine #StockMarketindia #stockmarketcrash #MEMES#Nifty
— Fingrow7 (@fingrow7) February 21, 2022
Traders/Investors to putin pic.twitter.com/MXnhcVCHYY
Nobody:
— Pradeep Bajpai (@Pradeep_NF) February 15, 2022
Ukraine to Russia#Ukraine #MEMES pic.twitter.com/aKA9SJSEFC
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते नवंबर से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. वहीं ताजा हालात ये हैं कि यूक्रेन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि रूस के हमले से देश की नौसेना को काफी नुकसान पहुंचा है. मिसाइल और रॉकेट से हुए हमले की वजह से कीव और खार्किव में यूक्रेनी सैन्य कमांड पोस्ट तबाह हुए हैं. हालांकि अभी तक इन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें:
Watch: दुल्हन मे पार्लर में तैयार होते हुए घरवालों से फोन पर बोला ऐसा झूठ, जानिए क्या थी प्लानिंग