रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन इन खूबसूरत एयर होस्टेस के साथ कर रहे गुफ्तगू, देखें फोटो
दरअसल, पुतिन PJSC Aeroflot के एविएशन ट्रेनिंग सेंटर के दौरे पर गए थे. इस दौरान वो एयरलाइंस की महिला के साथ बैठे पोज देते नजर आ रहे हैं.
![रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन इन खूबसूरत एयर होस्टेस के साथ कर रहे गुफ्तगू, देखें फोटो Russia-Ukraine war, Putin is chatting with these beautiful air hostesses रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन इन खूबसूरत एयर होस्टेस के साथ कर रहे गुफ्तगू, देखें फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/e9801d45b277a870e272eeaf9729aa84_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रूस लगातार यूक्रेन पर हमला किए जा रहा है. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एयर होस्टेस के साथ समय बिता रहे हैं. पुतिन की तस्वीरें सामने आई है जिसमें रूसी महिला फ्लाइट अटेंडेंट (एयर होस्टेस) और पायलटों के साथ नजर आ रहे हैं. पुतिन के साथ कई महिलाएं बैठी हैं. उनके बीच में पुतिन बैठे हैं. वे लोग आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीरें 5 मार्च की बताई जा रही है, जिनमें रूसी राष्ट्रपति Aeroflot एयरलाइन की महिला फ्लाइट अटेंडेंट और पायलटों के साथ बात कर रहे हैं.
दरअसल, पुतिन PJSC Aeroflot के एविएशन ट्रेनिंग सेंटर के दौरे पर गए थे. इस दौरान वो एयरलाइंस की महिला के साथ बैठे पोज देते नजर आ रहे हैं. ABC के रिपोर्टर Patrick Reevell (@Reevellp) ने ट्वीटर पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फोटो को शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि तो पुतिन अब टीवी पर यूक्रेन हमले के औचित्य को रूस की ट्रेनी फ्लाइट अटेंडेंट को समझा रहे हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
So Putin is now on TV explaining his justifications for the invasion of Ukraine to a room full of Russian trainee air stewardesses...
— Patrick Reevell (@Reevellp) March 5, 2022
Bizarre… pic.twitter.com/LC6Uux3aiC
यूक्रेन में रूसी सेना के हमले लगातार जारी हैं. इस हमले में कई मासूमों की जान जा चुकी है. इस हमले को लेकर पुतिन की दुनियाभर में आलोचना हो रही है. हफ्ते भर से अधिक समय से जारी इस युद्ध को रोकने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन अभी भी ये युद्ध नहीं रुक पाया है. कई देश इस युद्ध को रोकने के लिए शांति की अपील कर रहे हैं. इस युद्ध के दौरान ऐसी कई ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिसे देखकर आंखें नम हो रही है.
ये भी पढ़ें -
टेलीविजन देख डॉगी ने ली दो पैरों पर चलने की ट्रेनिंग, स्मार्टनेस से बनाया दीवाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)