रूस-यूक्रेन का युद्ध इन दिनों काफी चर्चा में हैं. आपसी विवाद को लेकर दोनों देशों में युद्ध छिड़ा हुआ है. रूस की ओर से लगातार यूक्रेन पर हमले किए जा रहे हैं. इन हमलों में यूक्रेन को भारी नुकसान हो रहा है. यूक्रेन को बचाने के लिए आम जनता और सेलिब्रिटी भी आगे आ गए है. अपने देश को बचाने के लिए लोगों ने हथियार उठा लिए है. इस युद्ध को लेकर कई देश के राजनेताओं ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. हर कोई दोनों से शांति की अपील कर रहा है. लेकिन हालात अभी सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के एक लोकप्रिय गायक एंड्री खलीव्न्युक (Andriy Khlyvnyuk ) का हाथ में हथियार लेकर गाना गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यूक्रेनी गायक ने हाथ में हथियार लेकर गाया फोक सॉन्ग
रूस और यूक्रेन में चल रही जंग में अब यूक्रेन के नागरिक और सेलिब्रिटी भी कूद पड़े हैं. यूक्रेन को बचाने के लिए वहां के लोगों ने हथियार उठा लिए है और जंग के लिए तैयार हैं. लोकप्रिय यूक्रेनी गायक एंड्री खलीव्न्युक (Andriy Khlyvnyuk ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में गायक एंड्री खलीव्न्युक ने सेना की वर्दी पहन रखी है और हाथ में हथियार भी लिए हुए है. सेना की वर्दी और हाथ में हथियार लेकर गायक फोक सॉन्ग गाता हुआ नजर आता है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो लोगों को जंग में जुड़ने के लिए तैयार कर रहा हो.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है वीडियो
वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 30 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
यूक्रेन के सेलर ने की अपने रूसी बॉस की लग्जरी यॉच को डुबोने की कोशिश, 7.7 मिलियन डॉलर है कीमत