रूस और यूक्रेन की जंग अब दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर भी रूस और यूक्रेन की अलग-अलग घटनाओं की वीडियो खूब देखी जा रही हैं. रूस के मिसाइल द्वारा किए गए हमले से लेकर रूस में चल रहे प्रदर्शन तक की वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. जहां दुनिया रूस के काम को लेकर नाखुश है वहीं रूस के कुछ हिस्सों में वहां के नागरिक भी इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन सब घटनाओं के बीच यूक्रेन के ब्लैक सी आइलैंड पर हुई जंग के वीडियो ने लोगों को हिला कर रख दिया है. रूस के ब्लैक सी आइलैंड पर कब्जा करने का एक वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 


सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहे वीडियो में ब्लैक सी आइलैंड पर यूक्रेन के सैनिक और रूसी सैनिकों के बीच हुई आखरी बात को सुना जा सकता है. वीडियो में यूक्रेन के सैनिकों द्वारा दिए गए जवाब ने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल, आइलैंड पर यूक्रेन के सैनिकों द्वारा सीमा की रक्षा की जा रही थी. तभी रूस का जंगी जहाज वहां आ जाता है और उन्हें टारगेट बना लेता है. रूसी सैनिक यूक्रेन के सैनिकों को चेतावनी देते हैं. सैनिक कहते हैं- 'ये एक रूस का जंगी जहाज है. मैं रिपीट करता हूं. मैं तुम्हें सुझाव देता हूं कि तुम सरेंडर कर दो वरना मैं ओपन फायर कर दूंगा. क्या तुम्हें सुना.' 


यहां देखिए पूरा वीडियो:






इस बात को सुनकर यूक्रेन के सैनिक ने भी अपना जवाब दिया. उसने कहा- 'क्या ये बस इतना ही था. क्या मुझे उसे ये कहना चाहिए कि भाड़ में जाओ.' वीडियो में उसकी आवाज़ से लगता है कि वो अपने किसी साथी से बात कर रहा हो. ब्लैक सी आइलैंड पर ये शब्द उस सैनिक के आखिरी शब्द थे. इसके बाद रूस का जंगी जहाज वहां फायर कर देता है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वहां तैनात 13 सैनिक इस घटना में शहीद हो गए हैं. 


ये भी पढ़ें:


हथियारबंद रूसी सैनिक से भिड़ गई यूक्रेन की महिला, बोली- तुम लोग हमारी जमीन पर क्या कर रहे हो?


कीव में रूसी सेना ने इमारत पर किया मिसाइल से हमला, Ukraine ने फोटो शेयर कर 9/11 से की तुलना