रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. युद्ध का 24वां दिन चल रहा है. लगातार रूस यूक्रेन पर हमले कर रहा है जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिल रहे हैं. यूक्रेन के लोग दूसरे देशों में जाने पर मजबूर हो रहे हैं. इस युद्ध में कई बेगुनाह की जान जा चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर दिल का दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, वीडियो में दो बम निरोधक कर्मी एक रूसी बम को डिफ्यूज (Bomb defusing process) करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसे डिफ्यूज करने का तरीका बहुत ही गजब का था. पानी की बोतल की मदद से ही इसे डिफ्यूज कर दिया गया. 31 सेकंड की ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कुछ ही घंटे में इस पर 3.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं. रूस की ओर से दागा गया एक रॉकेट बिना फटे जमीन पर गिरा पड़ा दिखा. जिसे बम निरोधक कर्मी डिफ्यूज कर देते हैं. लेकिन इसे डिफ्यूज करने का तरीका बहुत ही नायाब है और कारगर भी है. ये नजारा वाकई में दिल थाम लेने वाला है.
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स की तो सांसें थम गईं. ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि बम को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया. ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इस पर सवाल भी उठाए हैं कि ये खतरनाक साबित हो सकता है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, इस वीडियो को देखने के दौरान मेरी सांसें थम गई थीं.
ये भी पढ़ें –
स्केट बोर्ड की शानदार सवारी करता दिखा कुत्ता, वीडियो वायरल
कौवे ने बचाई सड़क पार कर रहे चूहे की जान, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे