पति का टॉर्चर! पत्नी का घटवाया 17 किलो वजन, छुड़वा दी नौकरी, 'कंकाल' तक बना डाला, फिर छोड़ गया साथ
पति ने याना का लोगों से मिलना-जुलना बंद करवा दिया और नौकरी भी छुड़वा दी. याना जिस पति के लिए पतली होती जा रही थीं, उस पति को ही उनका पतलापन रास नहीं आया.
दुनिया में कभी-भी दूसरों की खुशी के लिए अपनी शारीरिक बनावट या स्वास्थ्य से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. क्योंकि जिसको आपसे प्यार होगा, उसको इस बात कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि आप कैसे दिखते हैं. मगर जिन लोगों को आप सिर्फ अपना स्टेटस मेंटेन करने के लिए चाहिए, उन लोगों को हमेशा आप में कोई न कोई कमी नजर आती रहेगी. अब साउथ-वेस्ट रशिया के बेलगॉरॉड से सामने आए इस हैरान करने देने वाले मामले पर नजर डालिए.
जिस महिला की तस्वीर आप अभी देख रहे हैं, उस महिला का नाम याना बोब्रोवा है. याना साउथ-वेस्ट रशिया के बेलगॉरॉड की रहने वाली है. याना सुर्खियों का हिस्सा इसलिए बनी हैं, क्योंकि इन्होंने अपनी सेहत और स्वास्थ्य को दरकिनार करके अपने पति की ख्वाहिश को तरजीह दी, जिसका अब उन्हें पछतावा हो रहा है. दरअसल पति को याना का फूला हुआ गाल बिल्कुल पंसद नहीं था. वो अक्सर अपनी पत्नी से कहा करता था कि उसका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया है.
पति की ख्वाहिश ले डूबी जिंदगी
यह सब सुनकर याना अपने वजन को कंट्रोल में करने और अपने मोटे गालों को पिचकाने की कोशिश में जुट गईं. एक रूसी टॉक शो में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि जब वो यूनिवर्सिटी में थी, तब उन्होंने अपना वजन कम करने की ठानी थी, वो भी सिर्फ पति की ख्वाहिश पूरी करने के लिए. उन्होंने न सिर्फ अंधाधुंध एक्सरसाइज की, बल्कि अपने खानपान को भी सीमित कर लिया. ऐसा करने की वजह से उनका शरीर पतला होने लगा और पति ने यह सब जानते हुए भी कभी नहीं बताया कि वो हद से ज्यादा पतली होती जा रही है.
छुड़वा दी नौकरी
सिर्फ इतना ही नहीं, पति ने याना का लोगों से मिलना-जुलना तक बंद करवा दिया और नौकरी भी छुड़वा दी. याना जिस पति के लिए पतली हो रही थीं, उस पति को ही उनका पतलापन रास नहीं आया. याना ने बताया कि जब मुझे अपने पति की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उसने मेरा साथ नहीं दिया. उसने मेरी रिंग वापस लौटा दी और मुझे छोड़ कर चला गया. मैं अकेली रह गई. मैंने उसके लिए अपना सबकुछ छोड़ दिया, लेकिन अंत में मेरे हाथ ही खाली रह गए. मैं जानती हूं कि इसमें मेरी ही गलती है. न तो मेरे पति का कोई दोष है और ना ही मेरे माता-पिता का.
अस्पताल में चल रहा इलाज
न्यूट्रिशनिस्ट मरीना माकीशा ने याना की सेहत का हाल बताते हुए कहा कि याना का शरीर अब खुद को खाने लगा है. इसने मांसपेशियों और त्वचा को खाना शुरू कर दिया है. अभी याना अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रही हैं. बता दें कि याना ने अपना वजन 17 किलोग्राम तक गिरा लिया. उनका वजन अब घटकर केवल 22 किलोग्राम रह गया है.
ये भी पढ़ें: इस देश में 'किस' करने की मिलती है दर्दनाक सजा, कोड़े मारकर छील दी जाती है पीठ