Russia Ukraine War: रूसी (Russian) ने यूक्रेन (Ukraine) को एक और एयर स्ट्राइक (Air Strike) से दहला कर रख दिया है. इस बार ये हवाई हमला यूक्रेन के क्रेमेन्चुक शॉपिंग मॉल (Kremenchuk Shopping Mall) पर हुआ. मिली जानकारी के अनुसार मिसाइल हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है और 40 लोग घायल हुए हैं. यूक्रेनी एयर फोर्स के अनुसार, ये हमला रूसी Tu-22 बॉम्बर्स से Kh-22 एंटी-शिप मिसाइल (Kh-22 anti-ship missiles) के जरिए किया गया. 


Tu-22 बॉम्बर (Tu-22 bomber) ने ये मिसाइल रूसी इलाके कुर्स्क (Kursk Region) से दागी थी. रूस ने ये हमला उस समय किया, जब जर्मनी में जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन चल रहा था. वहीं इस हमले के बारे में रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से भी बयान सामने आया है.






रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि मॉस्को (Moscow) ने कीव (Kyiv) में एक रॉकेट निर्माण संयंत्र पर मिसाइल हमला किया है. इस संयंत्र का उपयोग कई लॉन्च रॉकेट सिस्टम के लिए गोला-बारूद का उत्पादन करने के लिए किया जा रहा था. हालांकि यूक्रेन ने साफ कहा है कि रूस ने शॉपिंग मॉल पर हमला किया है, न कि किसी रॉकेट बनाने वाली फैक्ट्री पर. 


दिल दहला देगा ये वीडियो


इस हमले के बाद का वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो देख किसी का भी दल सिहर उठेगा. वीडियो में आप दर्दनाख चीखों को सुन सकते हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने एक बयान जारी कर हमले की निंदा करते हुए कहा कि जब हमला हुआ उस समय मॉल में 'एक हज़ार से अधिक नागरिक' थे.


रूस और यूक्रेन के बीच जंग


बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. ये जगजाहिर है कि रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) में सेना का इस्तेमाल कर भारी तबाही मचाई है. 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुई ये जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अभी भी रूस, यूक्रेन में भारी तबाही मचा रहा है. आए दिन यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में रूस की ओर से हवाई हमले किए जा रहे हैं. 


ये भी पढे़ं- Watch: महिला टीचर ने गले लगाकर दी क्लास में स्टूडेंट्स को एंट्री, वीडियो वायरल


ये भी पढ़ें- बिल्ली ने किया Gymnastic, वीडियो देख हैरान रह गई इंटरनेट की जनता