आसमान में उड़ने वाला 'विमान' समंदर में लगा रहा दौड़! एक बार देख लेंगे ये Video तो देखते ही रह जाएंगे
Beriev be 200 Altair Aircraft: यह एयरक्राफ्ट रूस के द्वारा डिजाइन किया गया है. इस तेज गति वाले विमान का इस्तेमाल आग बुझाने सहित कई तरह की इमरजेंसी सेवाओं के लिए किया जाना है.
Beriev be 200 Altair Aircraft: अभी तक आपने हवाई जहाज को आसमान में उड़ते देखा होगा. कई ऐसे हवाई जहाज भी होते हैं जो पानी में लैंडिंग करने के साथ-साथ पानी को चीरते हुए आगे बढ़ते हैं. ऐसे ही एक जहाज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. यह कोई आम विमान नहीं है, बल्कि इसे बहुत ही खास डिजाइन देकर तैयार किया गया है. दरअसल यह एक मल्टीरोल एयरक्राफ्ट है जो एक साथ कई काम कर सकता है. वीडियो में ब्लू और रेड कलर की धारियों वाला यह हवाई जहाज बड़ी आसानी से पानी में उतरकर फर्राटेदार स्पीड से आगे बढ़ता नजर आ रहा है.
पानी में दौड़ लगा रहा हवाई जहाज VIDEO
दरअसल यह एयरक्राफ्ट रूस के द्वारा डिजाईन किया गया है, जिसका नाम बेरीव बी-200 अल्टेयर (Beriev Be-200 Altair) है. यह फ्लाइंग बोट की तरह न सिर्फ पानी में स्थिर रह सकता है, बल्कि पानी को चीरते हुए तेज रफ्तार में आगे भी बढ़ सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एयरक्राफ्ट Beriev Be-200 Altair बड़े आराम से पानी में उतरता है और देखते ही देखते पानी में बहुत स्पीड में चलते लगता है.
O Beriev Be-200 Altair é um hidroavião anfíbio com motor a jato construído pela empresa Beriev Aircraft Company. Ele foi projetado para combate a incêndios, busca e resgate, transporte de carga e passageiros, com capacidade de transportar até 72 passageiros. pic.twitter.com/LQpwW3QDMR
— Beto Araujo (@o_betoaraujo) April 11, 2023
इतना ही नहीं थोड़ी ही देर में फिर यह हवाई जहाज हवा में उड़ान भरता नजर आ रहा है. पानी में यह जहाज ऐसे चलता हुआ नजर आता है जैसे किसी सड़क पर चल रहा हो.
इमरजेंसी सेवाओं के लिए होगा उपयोग
बेरीव बी-200 अल्टेयर एयरक्राफ्ट को खास मकसद से तैयार किया गया है. इसमें 72 लोगों को ले जाने तक की क्षमता है. इस खास जहाज का इस्तेमाल इमरजेंसी सेवा के लिए किया जाना है. इस तेज गति वाले विमान का इस्तेमाल आग बुझाने, किसी गुमशुदगी की तलाश करने और बचाव कार्य जैसे कामों में किया जाएगा. यह जहाज अपने अंदर 12000 लीटर पानी के लेकर भी सफर कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: ट्रक से पहुंचे चोर ATM लेकर हुए फरार, लेकिन रास्ते में हो गया कांड... सड़क पर छोड़कर भागना पड़ा