Trending Video: भालू एक ऐसा जानवर है, जिसके चंगुल में आकर किसी का बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है. जब तक वो किसी जानवर या फिर इंसान को खत्म नहीं कर देता है तब तक रुकता नहीं है. यही वजह है कि इंसान भालू से काफी दूर रहता है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे, जिसमें एक रूसी शख्स भालू के साथ जंगल में फाइट करता दिखाई दे रहा है. वह भालू को कमर से पकड़ कर ऐसे पटखनी दे रहा है जैसे कोई पहलवान अखाड़े में अपने विरोधी को देता है.
जंगली भालू के साथ रशियन शख्स ने किए दो-दो हाथ
एक रूसी मुक्केबाज वायरल वीडियो में अजीब हरकत करते दिखाई दे रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. इस मुक्केबाज का नाम अर्सलानबेक मखमुदोव है और यह जंगल में एक भालू के साथ कुश्ती लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. पोस्ट को शेयर करते हुए इस मुक्केबाज ने लिखा...हम दोस्तों के साथ जंगल में घूम रहे हैं, और हमें यह भालू मिल गया, फिर हमने यह पता लगाने का फैसला लिया कि हम दोनों में से कौन बेहतर लड़ता है. हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा भालू पालतू और सिखाया हुआ लग रहा है. लेकिन फिर भी जंगली जानवर से इस तरह की लड़ाई जान के लिए एक दांव ही है, जो किसी भी ओर पलट सकता है.
यह भी पढ़ें: Video: ट्रेनिंग के दौरान 'आहा टमाटर बड़े मजेदार' गाने लगीं नर्सरी की टीचर, यूजर्स बोले- ये क्या तमाशा है
कमर से पकड़कर भालू को दी पटखनी
वायरल वीडियो में यह मुक्केबाज भालू से भिड़ते हुए अपने मैदान के दांव पेच आजमा रहा है, लेकिन भालू को जैसे कुदरत ने यह सब पहले से ही सिखाया हुआ है. जैसे ही मुक्केबाज भालू के साथ कोई चाल चलता है तो भालू इसे अपने तरीके से नाकाम कर देता है. इसके बाद मुक्केबाज भालू को कमर से पकड़कर पटखनी देता है जैसे अखाड़े में कोई पहलवान अपने विरोधी को देता है. भालू भी अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन मुकाबले के इस पड़ाव में वो इंसानी दिमाग से हार जाता है.
यह भी पढ़ें: इंटरव्यू में केवल एक शब्द और ऑफर हो गई डबल सैलरी, जानिए ऐसा क्या कह गई महिला
यूजर्स ने दी सलाह
वीडियो को @yournivan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है. कई सारे यूजर्स इस वीडियो को रीट्वीट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो को पोस्ट कर लिखा...यह पागल हो गया है जो भालू से लड़ रहा है. एक और यूजर ने लिखा...भाई वो जंगली जानवर है, कोई समझाओ इसे. इसके अलावा कई सारे यूजर्स ने वीडियो को लेकर शख्स के खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें: तूफान की रफ्तार से उड़ती हुई आई मौत, दूर से गिरती हुई बिल्डिंग का वीडियो बना रहे शख्स की गई जान