इसे कहते हैं पैसों की गर्मी...गर्लफ्रेंड के पैरों तले बिछा दिए करोड़ों रुपये के नोट, वीडियो वायरल
Viral Video: पैसों का शो ऑफ करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. बहुत सी महंगी महंगी चीजें खरीदते हैं. और बहुत कुछ करते हैं. लेकिन इस वीडियो में दिख रहे शख्स का तरीका देख आप हैरान रह जाएंगे.
![इसे कहते हैं पैसों की गर्मी...गर्लफ्रेंड के पैरों तले बिछा दिए करोड़ों रुपये के नोट, वीडियो वायरल russian entrepreneur makes his girlfriend walks on bundles of note video goes viral on social media इसे कहते हैं पैसों की गर्मी...गर्लफ्रेंड के पैरों तले बिछा दिए करोड़ों रुपये के नोट, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/1eeecad2bc627968345155b2a3900c5e1719478290428907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया बड़ी अजीब जगह है. यहां अक्सर कोई ना कोई वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाता है. जिनमें लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिखाई दे जाते हैं. कुछ लोगों की हरकतें ऐसी होती हैं जो आपको हंसा देते. तो वहीं कुछ लोगों की हरकतें आपको भावुक कर देती हैं. तो वहीं कुछ लोग ऐसा काम करते हैं. जिसे देखकर आप हैरान रह जाते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक रशियन बिजनेसमैन दिखाई दे रहा है. वह अपनी गर्लफ्रेंड को हेलीकॉप्टर से लेकर आता है. इसके बाद वह गर्लफ्रेंड के स्वागत के लिए रेड कारपेट नहीं बल्कि करोड़ों रुपये के डॉलर बिछा देता है.
नहीं देखी होगी ऐसी रईसी
कई लोग हैं जिनके पास खूब पैसा है. उनमें से कुछ लोग सामान्य लोगों की तरह रहते हैं. तो वहीं कुछ लोग अपने पैसों का खूब शो ऑफ करते हैं. खूब दिखावा करते हैं. कोई महंगे-ंमहंगे कपड़े खरीदता है. तो कोई महंगी-ंमहंगी घड़ियां खरीदता है. तो वहीं बहुत से अपने बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड या परिवार वालों पर खर्चा करते हैं. आपने बहुत से लोगों की रईसी देखी होगी. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है.
उसमें इस शख्स की रईसी देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में रूस के बिजनेसमैन सर्गेई कोसेन्को और उनकी गर्लफ्रैंड दिखाई दे रहे हैं. सर्गेई अपनी गर्लफ्रेंड को हेलिकाॅप्टर से उतार कर ला रहे हैं. अगर किसी को किसी को स्पेशल फील करवाना हो तो उसके लिए रेड कारपेट बिछाते हैं, या फूल बिछाते हैं. लेकिन सर्गेई ने अपनी गर्लफ्रैंड के लिए नोटों की गड्डियां बिछा दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सर्गेई कोसेन्को ने अपने आधिकारिक अकाउंट @mr.thank.you से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1.20 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कपते हुए लिखा है 'प्लीज पैसों की इज्जत करो.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'नकली पैसों के लिए कितने रुपये खर्च किये हैं.'
एक और अन्य यूजर ने कमेंट कर करते हुए लिखा है 'क्या बात है सर किस्मत तो आपके साथ है सर.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'पैसा जीवन का सबसे बड़ा संसाधन है, बिना पैसे के आप कुछ भी नहीं हैं और कोई भी आपको अपना नहीं कह सकता.'
यह भी पढ़ें: Satire: अभी नहीं हारा अफगानिस्तान, रिजर्व डे में साउथ अफ्रीका संग दोबारा होगा सेमीफाइनल, तीन-तीन हैं वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)