Trending News: रूस का दूल्हा और यूक्रेन की दुल्हन, जंग से दूर आकर भारत में की शादी
Viral News: रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है और इसी बीच एक नवविवाहित जोड़े ने प्यार का संदेश देने की कोशिश की है. रूस के रहने वाले एक शख्स ने अपनी यूक्रेन की गर्लफ्रेंड के साथ भारत में आकर शादी की है.
Russia Groom And Ukraine Bride: 24 फरवरी से रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) जारी है. इस जंग से यूक्रेन में भारी तबाही मची है. यूक्रेन में हर तरफ जंग के कारण अफरा-तफरी का माहौल है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है और कई शहरों में कब्जे का दावा भी कर चुका है. इसी बीच जंग से दूर आकर दो लोगों ने अपनी जिंदगी की शुरुआत की है.
दरअसल, मूल रूप से रूस के रहने वाले एक शख्स ने अपनी यूक्रेन की गर्लफ्रेंड के साथ भारत में आकर शादी की है. उन्होंने हिमाचल (Himachal) के धर्मशाला (Dharmshala) में सात फेरे लिए. ये शादी हिंदू रीति रिवाजों से संपन्न हुई. समाचार एजेंसी ने शादी का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Sergei Novikov, a Russian national tied the knot with his Ukrainian girlfriend Elona Bramoka in a traditional Hindu ceremony in Dharamshala on August 2. pic.twitter.com/0akwm2ggWr
— ANI (@ANI) August 5, 2022
शादी में हुआ कन्यादान और सात फेरे
बता दें कि रूस के युवक सिरगी नोविका और यूक्रेन की युवती एलोना ब्रामोका ने सनातन धर्म के तहत हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी की. दूल्हा बैंड बाजे के साथ बरात लेकर आया और दुल्हन पक्ष की ओर से हिंदू रीति रिवाज से वेद सजाई गई थी. इस शादी में कन्यादान भी हुआ और दोनों ने सात फेरे लिए.
युद्ध के दौरान परवान चढ़ा प्यार!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवविवाहित जोड़ा मौजूदा समय में मैक्लोडगंज के धर्मकोट में रहते हैं. पिछले दिनों ही युद्ध के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा और इन्होंने माहौल को देखते हुए धर्मशाला में शादी करने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें- Watch: सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर बच्चे ने 4 बार बचाया गोल, देखिए फुटबॉल मैच का ये रोमांचक वीडियो
ये भी पढ़ें- Watch: रेहड़ी पर सामान लादकर ले जा रहे मजदूर की बाइक चालक ने ऐसे की मदद, दिल छू लेगा ये वीडियो