Russia Groom And Ukraine Bride: 24 फरवरी से रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) जारी है. इस जंग से यूक्रेन में भारी तबाही मची है. यूक्रेन में हर तरफ जंग के कारण अफरा-तफरी का माहौल है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है और कई शहरों में कब्जे का दावा भी कर चुका है. इसी बीच जंग से दूर आकर दो लोगों ने अपनी जिंदगी की शुरुआत की है.


दरअसल, मूल रूप से रूस के रहने वाले एक शख्स ने अपनी यूक्रेन की गर्लफ्रेंड के साथ भारत में आकर शादी की है. उन्होंने हिमाचल (Himachal) के धर्मशाला (Dharmshala) में सात फेरे लिए. ये शादी हिंदू रीति रिवाजों से संपन्न हुई. समाचार एजेंसी ने शादी का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है.






शादी में हुआ कन्यादान और सात फेरे


बता दें कि रूस के युवक सिरगी नोविका और यूक्रेन की युवती एलोना ब्रामोका ने सनातन धर्म के तहत हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी की. दूल्हा बैंड बाजे के साथ बरात लेकर आया और दुल्हन पक्ष की ओर से हिंदू रीति रिवाज से वेद सजाई गई थी. इस शादी में कन्यादान भी हुआ और दोनों ने सात फेरे लिए.


युद्ध के दौरान परवान चढ़ा प्यार!


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवविवाहित जोड़ा मौजूदा समय में मैक्लोडगंज के धर्मकोट में रहते हैं. पिछले दिनों ही युद्ध के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा और इन्होंने माहौल को देखते हुए धर्मशाला में शादी करने का निर्णय लिया. 


ये भी पढ़ें- Watch: सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर बच्चे ने 4 बार बचाया गोल, देखिए फुटबॉल मैच का ये रोमांचक वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: रेहड़ी पर सामान लादकर ले जा रहे मजदूर की बाइक चालक ने ऐसे की मदद, दिल छू लेगा ये वीडियो