Trending Video: हाल ही में एक रशियन इंफ्लुएंसर को भारतीय दूल्हे की खोज करते हुए एक मॉल में देखा गया है. यह रशियन इंफ्लुएंसर एक मेल पुतले के पास खड़े होकर हाथ पोस्टर लिए दूल्हे की मांग करती हुई दिखाई दी. रशियन लड़की ने जो पोस्टर हाथ में लिया था उस पर लिखा था..."भारतीय दूल्हे की तलाश है." लड़की का नाम दिनारा बताया गया है. जिसने ब्लाउज लेस साड़ी पहनी हुई है, जो कि घोषणा कर रही है कि उसे एक भारतीय लड़का चाहिए जिससे वो शादी कर सके.


इसके अलावा उसने लोगों से भी उसके लिए भारतीय दूल्हा ढूंढने की अपील की है. भारतीय पुरुष हमेशा से विदेशी महिलाओं के लिए पहली प्राथमिकता रहे हैं. कई सारी विदेशी महिलाओं ने भारतीय पुरुषों से विवाह भी रचाया है. भारतीय दूल्हे की डिमांड करते हुए इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


भारत में शादी करना चाहती है दिनारा


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मॉस्को की एक रूसी लड़की एक मॉल में पोस्टर लेकर मेल पुतले के पास खड़ी है. इस पोस्टर पर लिखा है...भारतीय दूल्हा चाहिए. इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में लड़की ने साड़ी पहनी है.


THE ADULT SOCIETY नाम के एक इंस्टाग्राम पेज से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया..."रूसी प्रभावशाली दिनारा एक ऐसे भारतीय पति की तलाश में हैं, जो "अविवाहित" हो. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्होंने लोगों से अपने जीवनसाथी को ढूंढने में मदद करने का अनुरोध किया. प्रभावशाली व्यक्ति, जो कहती है कि उसने 30 देशों की यात्रा की है, खुद को "भारत प्रेमी" बताती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में "एक भारतीय पति (अविवाहित) की तलाश" के साथ-साथ एक बंदर इमोजी भी जोड़ा है, जिसमें बुराई न देखें। भारत, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली और आगरा सहित कई हैशटैग के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए दिनारा ने लिखा, "उसे ढूंढने में मेरी मदद करें"


देखें वीडियो






यूजर्स ने दिए ऐसे जवाब


वीडियो को dijidol नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 1 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मेरी शादी हो चुकी है वरना मैं कर लेता, खैर भगवान तुम्हें अच्छा लाइफ पार्टनर दे जो लॉयल हो. एक और यूजर ने लिखा....वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मैं 18 साल का हूं, आप तीन साल रुक जाओ, फिर हम शादी कर लेंगे.


यह भी पढ़ें: Video: स्कूली बच्चों के सिर चढ़ा आशिकी का खुमार, लड़के ने बीच सड़क भर दी लड़की की मांग- वीडियो हुआ वायरल