Viral Video: करोड़ों की कार और कब्र में न्यू ईयर का जश्न, ऐसा सेलिब्रेशन तो कर देगा आपके भी होश फाख्ता
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रूसी शख्स अपनी करोड़ों की मर्सिडीज कार को एक गहरी कब्र में दफन करने की तैयारी कर रहा है.
2024 गुजर चुका और 2025 ने लोगों की जिंदगी में दस्तक दे दी है. 2025 को लोगों ने अपने अपने तरीके से खास बनाया. किसी ने जश्न मना कर इसका स्वागत किया तो किसी ने फैमिली के साथ केक काटकर 2025 में प्रवेश किया. लेकिन कुछ लोगों ने अपनी सनक को मिटाने के लिए अजीब तरीके अपनाए. ऐसा ही एक रूसी शख्स ने नए साल पर किया, जिसने किसी पूल, बार या डिस्को में जाकर नहीं, बल्कि कब्र में जाकर नए साल का जश्न मनाया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
शख्स ने कब्र के अंदर मनाया नया साल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रूसी शख्स अपनी करोड़ों की मर्सिडीज कार को एक गहरी कब्र में दफन करने की तैयारी कर रहा है. मैदान में जगह को जेसीबी बुलाकर खोदा जाता है, जिसके बाद वहां पर सफेद रंग की चमचमाती सीएलएस कार लाई जाती है, और उसे कब्र में डाल दिया जाता है. इस वक्त तक तो आपको फिर भी अचंभा थोड़ा कम होगा, लेकिन हद तब हो जाती है जब शख्स सनरूफ के रास्ते जमीन में दफन कार के अंदर चला जाता है, जिसके बाद कार को पूरी तरह से जमीन में मिट्टी डालकर कवर कर दिया जाता है.
View this post on Instagram
जेसीबी से भर दी गई कब्र
उसके बाद जेसीबी चलाकर जमीन को समतल भी किया जाता है. हैरानी की बात तो ये है कि शख्स इतनी गहरी कब्र में कार के अंदर बैठकर शराब का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहा है.शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा.....मैं इस समय मैदान में सीएलएस पर हूं. कुछ इंटरनेट है. हवा भी है. नए साल की शुभकामनाएं !!!! मैं आपको ठीक-ठीक नहीं बताऊंगा कि मुझे कहां दफनाया गया है. मैं लोगों से थोड़ा ब्रेक लूंगा. चेबोतारेव. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स का तांता लग गया, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क कपड़ा फाड़ लड़ाई, पापा की परियों ने जमकर मचाया दंगल, देखें वीडियो
यूजर्स ने दिए अजीब रिएक्शन
वीडियो को chebotarev_evgeny नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 86 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 2.6 मिलियन से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....इस मूर्खता वाले काम का पॉइंट क्या है. एक और यूजर ने लिखा.....भाई टॉयलेट कहां जाओगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....मर जाएगा भाई, नया साल आखिरी साल बन जाएगा.
यह भी पढ़ें: शख्स ने स्विगी से ऑर्डर की गर्लफ्रेंड, कंपनी का जवाब हो रहा वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी