कई मंजिला इमारत पर लड़की ने किया कुछ ऐसा, देखकर ही लगने लगेगा डर
सोशल मीडिया पर एक मॉडल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बिना किसी सहारे और सेफ्टी के एक बहुमंजिला इमारत से साथी का हाथ पकड़ कर नीचे लटक जाती है.वायरल हो रहे वीडियो को हम आपको दिखाने जा रहे हैं

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अजीब अजीब तरह की चीजें करते हैं, कोई कुछ करता है तो कोई कुछ लेकिन क्या आपने कभी देखा कि वायरल होने के लिए कोई अपनी जान को ही दाव पर लगा रहा है, जी हां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़की खतरनाक स्टंट करती दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की काफी ऊंची बिल्डिंग पर खड़ी हुई है और शख्स उसका हाथ पकड़ कर उसे बिना किसी सेफ्टी के उस बिल्डिंग से नीचे लटका देता है.
वीडियो देख कर हर कोई हैरान है कि कोई वायरल होने के लिए अपनी जान कैसे जोखिम में डाल सकता है. दरअसल, यह लड़की एक ऊंची बिल्डिंग के रूफ टॉप पर खड़ी है और अपने साथी लड़के का हाथ पकड़ कर बिना किसी वायर और रस्सी की मदद के सीधे बहुमंजिला इमारत से सिर्फ हाथ के सहारे नीचे लटक जाती है. वीडियो देखकर एक बार के लिए आप भी अपने दांतों के बीच में उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
Are instagram likes really worth doing this? pic.twitter.com/IeTi68nf87
— All things interesting (@interesting_aIl) February 20, 2024
रशियन मॉडल बताई जा रही है लड़की
वायरल वीडियो में @pharaohonX नाम के अकाउंट से की गई कमेंट में बताया गया है कि लड़की एक रशियन मॉडल है जिसका नाम विक्टोरिया ओडिंटकोवा है और कमेंट में ये भी दावा किया जा रहा है कि वीडियो यूएई का है.वीडियो को All thing interesting नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और वीडियो को Are instagram likes really worth doing this? कैप्शन दिया है. वायरल हो रही इस पोस्ट को अब तक करीब 14 मिलियन लोगों ने देखा है और 51 हजार लोगों ने पसंद किया है.
लोग रख रहे हैं अपनी अपनी राय
वीडियो को देखकर लोग हैरान तो हैं ही और साथ में अपनी राय भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा स्टंट सिर्फ रशियन ही कर सकते हैं तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा आप यूएई को ब्लेम नहीं कर सकते यह पूरी तरह से पागलपन है. एक और यूजर ने लिखा कि यह वीडियो देखते हुए मेरे हाथों में पसीना छूट रहा है. अब फेमस होने के लिए इस तरह के जानलेवा स्टंट कहां तक सही है या नहीं वो तो यूजर जानें लेकिन इंटरनेट पर फेमस होने का यह तरीका बड़ा डरावना और अजीब है.
यह भी पढ़ें: जब दुनिया के सबसे लंबे आदमी से मिली दुनिया की सबसे छोटी महिला तो ऐसा था नजारा, तस्वीरें वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

