यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी टैंक ने जबरदस्ती कार को रौंदा, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर रूसी सेना के टैंक का एक शर्मनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रूसी सेना के टैंक को यूक्रेन में एक आम आदमी की कार के ऊपर चढ़ते देखा जा सकता है.
बीते लंबे समय से जारी विवाद के बाद अब रूस ने यूक्रेन पर युद्ध की घोषणी कर दी है. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जो यह बता रहे हैं कि रूस की सेना यूक्रेन में दाखिल हो गई है. वहीं रूस की ओर से लगातार यूक्रेन को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी जा रही हैं और वायुसेना के साथ ही रूसी सेना युक्रेन में दाखिल हो रही है. फिलहाल यूक्रेन के हालात काफी खराब दिख रहे हैं. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई हैं.
इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक बयान सामने आया था कि वह यूक्रेन के लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. वहीं सोशल मीडिया पर साामने आए एक वीडियो को देख रूसी राष्ट्रपति का यह दावा कोरी बातें साबित होता दिखाई दे रहा है. वीडियो में यूक्रेन के शहर में दाखिल हुए रूसी सेना के एक युद्धक टैंक को देखा जा सकता है जो कि यूक्रेन की सड़क पर उसके सामने से आ रही एक कार को कुचलते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
रूसी टैंक द्वारा एक कार को कुचलने की कोशिश करने वाले इस वीडियो में टैंक को काफी समय तक कार के ऊपर देखा जा सकता है. जिसके बाद कुछ देर बाद टैंक को वहां से निकलते देखा जा रहा है, फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार में दुर्घटना के वक्त सिर्फ चालक ही था. और रहस्मय ढंग से उसकी जान बच गई. जिसे बाद में स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया जाता है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो रूस के लिए काफी शर्मनाक है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर रूस को लेकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह एक तरह से किसी की हत्या करना है. फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः