रूस और युक्रेन के बीच जारी लंबे समय से विवाद के बाद अब युद्ध ने दस्तक दे दी है, जिसे लेकर दुनियाभर में रूस से युद्ध को रोके जाने की अपील की जा रही है. वहीं इस सब के बीच रूसी टेनिस खिलाड़ी एंड्री रुबलेव को युद्ध का विरोध करते देखा गया है. दुबई चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के बाद शुक्रवार को रूसी टेनिस खिलाड़ी एंड्रे रूब्लेव ने टीवी कैमरे पर "नो वॉर प्लीज" लिख कर शांति की अपील की है.


सातवें क्रम के एंड्रे रूब्लेव ने कैमरे पर अपना संदेश लिखने से पहले पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज़ को अपने सेमीफ़ाइनल मैच में 3-6, 7-5, 7-6 (5) से हराया था. वहीं मैच के बाद अक्सर खिलाड़ियों को कैमरे पर अपने ऑटोग्राफ देते देखा जाता है, ऐसे में एंड्रे रूब्लेव कैमरे पर ऑटोग्राफ के बजाए युद्ध को खत्म करने की अपील करने के साथ ही शांति कायम किए जाने की बात कही है.






फिलहाल सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे दर्शकों का काफी समर्थन भी मिल रहा है. कैमरे पर युद्ध को रोके जाने की अपील करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वहीं रुब्लेव के हमवतन डेनियल मेदवेदेव ने मैक्सिको ओपन में यूक्रेन पर आक्रमण किए जाने को लेकर बात करते हुए शांति का अपील की है.


बता दें कि रूस की ओर से युक्रेन में लगातार मिसाइलें दागी जा रही हैं और वायुसेना के साथ ही रूसी सेना युक्रेन में दाखिल हो रही है. इसके साथ ही युक्रेन के हालात काफी खराब दिख रहे हैं. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई हैं. इसके साथ ही उन्हें रोकने के लिए तेतरिव नदी पर बना पुल उड़ा दिया गया है. यूक्रेन की सेना ने रूसी टैंकों को घुसने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है. 


इसे भी पढ़ेंः
Russia Ukraine War: कीव में कब्जे की आशंका के बीच राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने जारी किया शॉट वीडियो, कहा- देश की रक्षा के लिए डटे रहेंगे


Russia-Ukraine War: यूक्रेन संग युद्ध में रूस के साथ खड़ा चीन, अब कर रहा शांति की बात, UN में कहा- संयम बनाएं रखें सभी पक्ष