Beach पर रूसी पर्यटकों को खुद गंदगी करनी पड़ी साफ, वायरल वीडियो देख लोग बोले - 'हमें शर्म आ रही है'
केरल के कोच्चि बीच पर कुछ विदेशी पर्यटक सफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सफाई कर रहे है पर्यटक रूस से यहां घूमने आए हैं. बजाए घूमने के उन्हें यहां सफाई करनी पड़ रही है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
![Beach पर रूसी पर्यटकों को खुद गंदगी करनी पड़ी साफ, वायरल वीडियो देख लोग बोले - 'हमें शर्म आ रही है' russian tourists clean kerala kochi beach themselves video goes viral on social media Beach पर रूसी पर्यटकों को खुद गंदगी करनी पड़ी साफ, वायरल वीडियो देख लोग बोले - 'हमें शर्म आ रही है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/0f43ff2eb64c4b22a3311370f72f5c1d1706824830833907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kochi Beach Viral Video: किसी भी देश के किसी भी राज्य के किसी भी शहर की साफ सफाई का जिम्मा वहां के प्रशासन का होता है. हर किसी शहर में कोई टूरिस्ट स्पॉट है. तो वहां के पर्यटन विभाग को इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि वहां आने वाले पर्यटकों के लिए पूरी व्यवस्था का इंतजाम हो. अगर विदेशी पर्यटक आए तो आसपास गंदगी ना हो साफ सफाई रहे. लेकिन केरल टूरिज्म डिपार्टमेंट इस मामले में पीछे रह गया है. केरल के कोच्चि बीच से एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें रूसी पर्यटक बीच पर साफ सफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
रूसी पर्यटकों ने बीच पर की साफ सफाई
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ विदेशी पर्यटक बीच पर सफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह बीच केरल के कोच्चि का बीच है. और सफाई कर रहे है पर्यटक रूस से यहां घूमने आए हैं. बजाए घूमने के उन्हें यहां सफाई करनी पड़ रही है. सफाई के दौरान कुछ लोकल लोग भी उनकी सहायता करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रूसी पर्यटकों ने बैग्स में कूड़ा भरने के बाद वहां पर एक संदेश भी छोड़ा है. जिस पर उन्होंने लिखा है 'अपना जीवन साफ करें, कूड़ा जमा करें, इसे एक बैग में भरें, इसके बाद इसे जला दें या फिर जमीन के अंदर दबा दें'. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Kerala's shame. It took a group of Russian tourists to clean up a beach in Fort Kochi. Kochi is one of India's most popular tourist destinations and is visited by millions each year. And yet neither the local municipality, nor the state government, or the local citizens moved a… pic.twitter.com/MUEiDOjYMn
— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) January 29, 2024
लोग दिख रहे हैं गुस्सा
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर @ByRakeshSimha नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे 2 लाख के करीब बार देखा जा चुका है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया है ' आप क्यों अफवाहें फैला रहे हैं, यह उत्तर प्रदेश का कोई बीच है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' बेहद शर्मनाक.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है ' मुझे केरलवासी कहलाने पर शर्म महसूस हो रही है.' बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल होने के बाद केरल टूरिज्म डिपार्टमेंट ने बीच के संबंधित अधिकारियों से इस मामले पर संज्ञान लिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)