दुनिया में एक से बढ़कर एक बेहतरीन जगह है. जहां लाखों करोड़ों लोग घूमने जाते हैं. इन दुनिया में कोई जगह ऐसी भी है. जहां घूमने जाने पर रोमांच तो होता ही है. लेकिन साथ में ही एक डर भी होता है. ऐसी कई जगह है जहां कमजोर दिल के लोगों को जाने के लिए मना किया जाता है. भारत में भी ऐसी कई जगह है. चीन में भी ऐसा ही एक बेहद आकर्षक और खतरनाक ब्रिज है. जहां लोग जाना तो चाहते हैं. लेकिन साथ ही उन्हें डर भी लगता है. सोशल मीडिया पर इस ब्रिज की वीडियो काफी वायरल हो रही है.
चीन का रुयी ब्रिज है खतरनाक
वायरल हो रहे इस वीडियो में चीन का एक खूबसूरत और रोमांचक ब्रिज दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है दो बड़े से पहाड़ों के बीच गहरी खाई में यह ब्रिज बना हुआ है. अगर इस ब्रिज से पैर फैसला तो इसका मतलब सीधे मौत से मिलना है. देखने में भी है पुल काफी खतरनाक नजर आ रहा है. इतनी ऊंचाई पर बने इस ब्रिज पर जाने के लिए वाकई हिम्मत की जरूरत है.
ब्रिज इतनी ऊंचाई पर है उस पर लोग चल रहे लोगों से अगर जरा सी भी चूक हुई. तो फिर जान से हाथ धोना पड़ सकता है. बता दें यह ब्रिज चीन के जेनजिआंग प्रांत में शेंगजिंआंजु घाटी में है. यह 460 फीट ऊंचा है और 328 फीट लंबा है. इसकी सतह पर ग्लास यानी कांच है. ब्रिज का नाम रुयी ब्रिज है. लोग इस वीडियो तो खूब शेयर कर रहे हैं.
लोग कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 12 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'यह सुंदर है और यहां बहुत सारी रचनात्मकता की गई है'. वहीं एक और यूजर ने कमेंट करतेहुए लिखा 'मैं इस पुल पर कभी नहीं चढ़ूंगा' वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि ' कमडोर दिल वालों के लिए नहीं है ये.'
यह भी पढ़ें: Video: नानखटाई बेचने वाले की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, महज इतने दिनों में खरीद ली पचास लाख रूपये की कार