दुनिया में एक ऐसा होटल है जिसके निर्माण में तो 16 हजार करोड़ रुपये बड़े आराम से खर्च कर दिए गए, लेकिन इसका इस्तेमाल लोगों द्वारा आजतक एक बार भी नहीं किया गया. किसी भी होटल के निर्माण का मकसद बिजनेस को बढ़ावा देना और लोगों की होटल लिस्ट में एक बैटर ऑप्शन को शामिल करना होता है. हालांकि इस होटल की तो बात ही अलग है. 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने इस होटल में आजतक किसी ने भी कदम नहीं रखा. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह होटल 25 साल से ज्यादा वक्त से बंद है.
इस होटल का नाम रयुगयोंग (Ryugyong Hotel) है, जिसे नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में बनाया गया था. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के घर से रयुगयोंग होटल 19.3 किलोमीटर की दूरी पर है. इतनी बड़ी रकम लगाकर बनाए गए इस होटल की ऊंचाई 1082 फीट है. बताया जाता है कि इसमें 3000 कमरों का स्पेस है. इसको राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से काफी मजबूत माना गया था. इतनी सारी खासियतें होने के बावजूद ये होटल 25 से ज्यादा समय से खाली पड़ा है. आजतक एक भी गेस्ट यहां नहीं आया है. चूंकि ये होटल सालों से खाली पड़ा है, इसलिए इसे 'होटल ऑफ डूम' नाम दिया गया है.
कब शुरू हुआ था निर्माण?
जानकारी के मुताबिक, रयुगयोंग होटल का निर्माण वर्ष 1987 में आरंभ हुआ था. जब इसका निर्माण शुरू हुआ था, तब कहा गया था कि दो साल में इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. अगर रयुगयोंग होटल को खोल दिया जाता तो ये आज वर्ल्ड का सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला होटल होता.
क्यों रोका गया निर्माण?
रयुगयोंग होटल धरती के सबसे ऊंचे होटल का रिकॉर्ड रखता है. हालांकि इसके पूरे होने से पहले ही साल 2010 में इसका निर्माण रोक दिया गया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों किया गया? दरअसल इस होटल का निर्माण बीच में इसलिए रोक दिया गया, क्योंकि सोवियत संघ का पतन हो चुका था, जिसकी वजह से नॉर्थ कोरिया को इकोनॉमिक क्राइसिस यानी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था.
प्रचार में होता है इस्तेमाल
भले ही लोग आजतक इस होटल की सुख-सुविधाओं का लाभ न उठा पाए हों, लेकिन आज के वक्त में इसका इस्तेमाल प्रचार के लिए किया जा रहा है. साल 2011 में इस होटल के बाहर ग्लास पैनल लगा दिए गए थे. जबकि LED पैनल साल 2018 में लगाए गए, जिसका इस्तेमाल अब उत्तर कोरिया की सरकार प्रचार के लिए कर रही है. बता दें कि यह होटल अंदर से बिल्कुल खाली है. जंग लगने की वजह से इस इमारत का ढांचा बहुत कमजोर हो गया है. यह होटल बाहर से भले ही शानदार दिखता हो, लेकिन अंदर से इसकी हालत बिल्कुल एक पुरानी जर्जर इमारत की तरह है.
ये भी पढ़ें: खत्म होने वाली है दुनिया! ये 3 अजीबोगरीब घटनाएं दे रहीं संकेत