दुल्हन के सामने स्टेज पर ही बड़ी गलती कर बैठी साली, रसगुल्ला खिलाने की जगह जीजा को कर दिया...
Viral Video: वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और लोग इसे देखकर हंस हंसकर अपना पेट दुखा बैठे हैं. वायरल वीडियो में साली साहिबा ने अपने जीजा जी को रसगुल्ला खिलाने के बहाने किस दे डाला.
Trending Video: भारत में इस शादी के सीजन में करीब 48 लाख से ज्यादा शादियां होनी हैं. सीजन चल पड़ा है और अब इसके रूझान आने भी शुरु हो गए हैं. शादी का माहौल हो और इसमें रसगुल्ले की मिठास न हो ये भला कैसे हो सकता है. लेकिन इस बार रसगुल्ले की मिठास एक दूल्हे राजा के लिए उस वक्त बढ़ गई जब उन्हें स्टेज पर भरी मेहमानों की महफिल के सामने साली का किस मिल गया. जी हां, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और लोग इसे देखकर हंस हंसकर अपना पेट दुखा बैठे हैं. वायरल वीडियो में साली साहिबा ने अपने जीजा जी को रसगुल्ला खिलाने के बहाने किस दे डाला.
साली ने स्टेज पर जीजा को दे दिया चुम्मा
दरअसल, रसगुल्ले और किस का वाकया तब पेश आया जब शादी में हंसी ठिठोली चल रही थी. साली जीजा जी से मस्ती करते हुए उन्हें रसगुल्ला खिला रही होती है कि उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और कर बैठती है अपने नए नवेले जीजा जी को किस. हुआ यूं कि रसगुल्ला खिलाते हुए साली का पैर फिसल गया और वो हो गया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. रसगुल्ला तो मुंह में गया नहीं उल्टा साली के होंठ जीजा जी के होंठो से जा मिले. इसके बाद क्या था, पूरी शादी की महफिल तो हंसी ठहाकों से गूंज उठी, लेकिन जीजा साली एक दूसरे से अब नजरें नहीं मिला पाएंगे.
View this post on Instagram
रसगुल्ला खिलाने के बहाने फिसला पैर और हो गया खेल
जीजा और साली का प्यार तो जग जाहिर होता है लेकिन वायरल वीडियो को देखने के बाद पता चल गया कि इस प्यार में कितनी मिठास होती है. आधी घरवाली कहलाने वाली साली ने आज जीजा जी को अहसास दिलवा दिया कि वो आधी घरवाली क्यों कहलाती है. शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस घटना पर जमकर मजे ले रहे हैं. घटना में रसगुल्ला तो बहाना बन गया लेकिन जीजा ने साली के प्यार का स्वाद भी चख ही लिया.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
भाई की तो मौज हो गई, बोले यूजर्स
वीडियो को bhutni_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई मिलियन लोगों ने देखा है तो वहीं 1 लाख 27 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई को तो मिल गया दहेज, अब भाई खुश हो जाएगा. एक और यूजर ने लिखा...बहती गंगा में हाथ धो लिए भाई ने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई कि तो मौज हो गई. साली भी खेल गई.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग