Trending News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर अपने फैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से रूबरू होते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को बताया है कि उन्हें महाराष्ट्रियन भोजन काफी पसंद है.


सचिन तेंदुलकर मुंबई के मूल निवासी हैं, इसके साथ ही उन्हें महाराष्ट्रियन भोजन भी काफी पसंद है. इस बात का खुलासा उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें महाराष्ट्रियन भोजन मिसल पाव का आनंद लेते देखा जा सकता है.






सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करते हुए मिसल पाव के लिए अपने प्यार को बताया है. वीडियो में उन्हें मिसल पाव के ऊपर नींबू निचोड़ते देखा जा सकता है. इसके साथ ही वह कहते हैं कि 'मिसल पाव की कुछ बात ही अलग है, यह मुझे बर्मी क्रस्टेड की याद दिलाता है, लेकिन महाराष्ट्र की मिसल पाव एक नंबर.' इसके बाद वीडियो में सचिन को मिसल पाव का आनंद लेते देखा जा सकता है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: ज्योतिरादित्य सिंधिया से रेस लगाने के चक्कर में पार्टी कार्यकर्ता का लड़खड़ाया पैर, गिरे धड़ाम


उन्होंने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा 'रविवार हो या सोमवार, मैं किसी भी दिन मिसल पाव ले सकता हूं! एक बेहतरीन नाश्ते के बारे में आपका क्या विचार है?' सोशल मीडिया पर सचिन का वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. उनके वीडियो को 3 लाख 80 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 24 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.


इसे भी पढ़ेंः
Trending News : वायरल हो रहा पाकिस्तानी लड़के का 'अंडरवियर चैलेंज', Akshay Kumar और Tiger Shroff को दी चुनौती