Saqlain Mushtaq Birthday: पूरे भारत में क्रिकेट का खेल युवाओं से लेकर हर उम्र के लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. वहीं क्रिकेट के मैदान में भारत की सबसे ज्यादा राइवलरी पाकिस्तानी टीम के साथ देखी गई हैं. वहीं क्रिकेट मैंदान के इतर दोनों टीम के खिलाड़ी आपसे में काफी सहज दिखाई दिए हैं. फिलहाल आज पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक का जन्मदिन है, वहीं इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.


दरअसल सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को ट्विटर पर सकलैन को उनके 45वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं सकलैन, आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों से भरे लंबे जीवन की कामना करता हूं. आपके परिवार को मेरी शुभकामनाएं' इसके बाद सकलैन ने भी उनके इस शुभकामना संदेश को एक्सेप्ट करते हुए इसे रिट्वीट किया है.






फिलहाल क्रिकेट के मैदान पर सचिन को पाकिस्तानी प्लेयरों के सामने भिड़ते देखा गया है, हालांकि ये अलग बात है कि हर बार सचिन ने पाकिस्तान की स्लेजिंग के जवाब अपने बल्ले से दिया है. वहीं क्रिकेट का मैदान छोड़ने के साथ ही इन खिलाड़ियों ने अपनी अपसी कडुवाहट को भी मैदान पर ही छोड़ दिया है. अब उन सभी के बीच आपसी सम्मान का रिश्ता दिखाई देते है.






बता दें कि सकलैन मुश्ताक ने ICC T20 विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तान के अंतरिम कोच के रूप में पदभार संभाला और टीम उनके मार्गदर्शन में अच्छा परफॉर्मेंस दे रही है.