Trending Selfie With Cheetah Video: सफारी की सवारी के दौरान प्रकृति को बेहद करीब से जानने का मौका मिलता है साथ ही जंगली जानवर से भी नजदीग से रूबरू हुआ जा सकता है. मगर इस दौरान अगर कोई जंगली जानवर आपके बेहद करीब आ जाए तो आप क्या करेंगे, क्या आप उसके साथ सेल्फी लेना पसंद करेंगे. शायद नहीं, लेकिन वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स चीते के साथ फोटो खींचता नजर आता है.
वीडियो की शुरुआत एक चीते से होती है जो पर्यटकों से भरी सफारी जीप की तरफ बढ़ता देखा जा सकता है. फिर ये खतरनाक चीता कुछ ही सेकंड में जीप की छत पर कूद जाता है और रूफ से झांकने लगता है. ये चीता जैसे ही गाड़ी की छत पर बैठता है सफारी गाइड अपनी सीट से उठता है और उसके साथ अपने फोन से सेल्फी लेने लगता है.
वीडियो देखिए:
यूजर्स को गाइड पर आया गुस्सा
आईएफएस अधिकारी क्लेमेंट बेन ने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा किया गया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वीडियो को 77k से अधिक बार देखा जा चुका है और ये गिनती लगातार बढ़ रही है. वीडियो पर यूजर्स की कई प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं. कुछ यूजर्स इस गाइड की बहादुरी से चकित दिखे तो अधिकतर यूजर्स ने गाइड की इस हरकत को खतरनाक बताते हुए उसे लापरवाह भी बताया है. यूजर्स ने कहा ये गाइड अपने साथ साथ पर्यटकों को लाइफ को भी खतरे में डाल रहा है.
ये भी पढ़ें:
शेर और चीते में हुई गला काट लड़ाई, Video में देखिए कौन जीता
हाथी के छेड़ते ही दुम दबाकर भागी शेरनी, Video देखकर हंसी नहीं रुकेगी