एक वक्त था जब बड़े फिल्म स्टार्स और सेलिब्रिटीज के डुप्लीकेट या उनकी मिमिक्री करने वाले कलाकार छोटे पर्दे पर या स्टेज शो में दिख जाते थे. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया में ऐसे नए कलाकार आने लगे हैं. इनमें भी सबसे आगे है वीडियो शेयरिंग एप टिक टॉक. कभी शाह रुख, कभी विराट तो कभी किसी अन्य स्टार के जैसा स्टाइल अपनाकर कई लोग अपना नाम बनाने की कोशिश में लगे हैं. अब एक नया चेहरा आया है, जिसे टिकटॉक का सैफ अली खान कहा जा रहा है.


पिछले एक-दो साल में टिकटॉक भारत सहित दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही मोबाइल एप्लिकेशन है. इसके जरिए कई आम लोग जबरदस्त पॉपुलैरिटी पा चुके हैं. कई लोग इस पर एक्टिंग, डांस, मिमिक्री समेत कई तरह से अपनी क्रिएटिविटी दिखाने की कोशिश में जुटे हैं. ऐसा ही एक अकाउंट है मिया खान नाम से, जिसे टिक टॉक का सैफ अली खान कहा जा रहा है.


खास बात ये है कि टिकटॉक के इस सैफ अली खान को जोड़ीदार के तौर पर मिली है ‘टिकटॉक की करीना कपूर’. दोनों मिलकर डुएट वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं, जिसे यूजर्स की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है और इनके वीडियो वायरल हो रहे हैं.


<




>


शनाया सचदेवा नाम की ट्विटर यूजर अक्सर इस एप पर अपने वीडियो पोस्ट करती है और अब उनके साथ मिया खान यानी ‘सैफ अली खान’ भी जुड़ गए हैं. वीडियो में दोनों ज्यादातर सैफ और करीना के गानों और डायलॉग में एक्टिंग करते हैं और उसे पोस्ट करते हैं.


हालांकि कई लोग इनके वीडियो पर खूब हंस भी रहे हैं और मजेदार कमेंट पोस्ट कर मजे भी ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें


TikTok Trending Videos: शिल्पा शेट्टी, सपना चौधरी समेत इन स्टार्स के टिक टॉक वीडियो हो रहे हैं वायरल