Trending News: दुनियाभर में कई ऐसे शिकारी जानवर हैं जिनकी प्रजाति ही खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है. इस कारण कई संस्थाएं उन्हें बचाने की अपनी मुहिम को जारी रखे हुए हैं. इस मुहिम के अन्तर्गत संयुक्त राज्य अमेरिका में सेंट लुइस चिड़ियाघर को सफलता मिलती नजर आई है. जहां पर लुप्तप्राय अमूर मादा तेंदुआ ने दो शावकों को जन्म दिया है.


संयुक्त राज्य अमेरिका में सेंट लुइस चिड़ियाघर ने घोषणा की है कि उनके परिसर में अमूर मादा तेंदुए ने दो शावक को जन्म दिया है. अमेरिका के मिसौरी राज्य में बने इस चिड़ियाघर में अमूर प्रजाति की मादा तंदुआ ने दो मादा शावकों को 21 अप्रैल को जन्म दिया था. जिसका खुलासा अब इस चिड़ियाघर के अधिकारियों ने किया है.






अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नवजात शावकों के फुटेज शेयर करते हुए चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि चिड़ियाघर में दो गंभीर रूप से लुप्तप्राय अमूर तेंदुए शावक पैदा हुए थे. डोरोथी ने गुरुवार 21 अप्रैल को अन्या और इरेना को जन्म दिया. उनका जन्म इस गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजाति को आशा की एक नई किरण देगा."


बताया जा रहा है कि चिड़ियाघर की कार्निवोर केयर टीम ने शावकों का नाम अन्या और इरेना रखा है. जिसका अर्थ 'अनुग्रह' और 'शांति' है. इन शावकों को जन्म देने चार वर्षीय मां का नाम डोरोथी है, जिसे सैमसन नाम के एक और चार वर्षीय अमूर तेंदुए ने जन्म दिया था. बता दें कि वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर के अनुसार दुनियाभर में मात्र 84 अमूर तेंदुए ही हैं, जो की बिग कैट फैमिली की सबसे लुप्तप्राय उप-प्रजाति हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: पिता घर लेकर आया साइकिल, बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, आईएएस ने शेयर कर लिखा- मानो मर्सिडीज मिल गई हो


Watch: नकली छिपकली को देख लड़कियों के उड़े होश, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाए लोग