इस महंगाई में यहां 2.50 रुपये में मिल रहे हैं समोसे, 75 साल के दादाजी के दुकान में दिखती है जबरदस्त भीड़
केवल 2.50 रुपये सुनकर आप भी एक पल के लिए चौंक जाएंगे. लेकिन ये बिल्कुल सच है. कई सालों से समोसा बेचने वाले 75 वर्षीय दादाजी ने क्वालिटी और स्वाद में कोई भी बदलाव नहीं किया.
![इस महंगाई में यहां 2.50 रुपये में मिल रहे हैं समोसे, 75 साल के दादाजी के दुकान में दिखती है जबरदस्त भीड़ samosas are available for two and a half rupees, huge crowd in 75 year old man shop इस महंगाई में यहां 2.50 रुपये में मिल रहे हैं समोसे, 75 साल के दादाजी के दुकान में दिखती है जबरदस्त भीड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/8fd3a8aadf63b15ec71eebd5f4588a8b_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महंगाई के इस जमाने में हर चीज के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में आपको सस्ते दाम पर अच्छी चीज तो मिल ही नहीं सकती और अगर सस्ता सामान लेते हैं तो क्वालिटी खराब होती है. जो सामान पहले हम 2 दो रुपये में लेते थे आज उसी सामान की कीमत 10 रुपये या इससे ज्यादा हो चुकी है. हर एक चीज को अगर हम उठाकर देख लें तो दाम दोगुने हो चुके हैं. इस मंहगाई के बीच अमृतसर में एक बुजुर्ग शख्स 2.50 रुपये में समोसे बेच रहे हैं.
इनके समोसे का टेस्ट भी बेहद ही शानदार है और दाम केवल ढाई रुपये है. सुनकर आप भी एक पल के लिए चौंक जाएंगे. लेकिन ये बिल्कुल सच है. कई सालों से समोसा बेचने वाले 75 वर्षीय दादाजी ने क्वालिटी और स्वाद में कोई भी बदलाव नहीं किया. यही वजह है कि आज भी मीलों दूर से आकर लोग समोसा खाना आ रहे हैं. समोसा ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. एक समोसे की कम से कम कीमत भी 5 रुपये होती है लेकिन 75 साल के दादाजी ढाई रुपये में ही समोसा बेच रहे हैं.
View this post on Instagram
इस मंहगाई में भी उनके समोसे इतने सस्ते हैं कि सुनकर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है. आज भी मीलों दूर से आकर लोग समोसा खाना चाहते हैं. वह अपनी पुरानी दुकान पर अकेले बैठकर समोसा बेचते हैं. ये खुद ही समोसा बनाते हैं. इन्होंने किसी को मदद करने के लिए नहीं रखा है. अब समोसे का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें -
बंकर तक होता है वैक्यूम बम का असर, देता है अनावश्यक चोट, चूस लेता है शरीर की सारी हवा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)