Sand Animation Of Droupadi Murmu: आज द्रौपदी मुर्मू को देश की 15वीं राष्ट्रपति (15th President) के तौर पर चीफ जस्टिस एनवी रमना (Chief Justice NV Ramna) ने शपथ दिलाई. वह देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं. सुबह 10.15 बजे द्रौपदी मुर्मू ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ ली. इस दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई.


द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर देश में खुशी का माहौल है. हर तरफ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस कड़ी में ओडिशा (Odisha) के कलाकार ने शानदार पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग की खूबसूरती देखकर आप कायल हो जाएंगे. 






सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो सभी को पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि सैंड आर्टिस्ट (Sand Artist) ने अपनी मेहनत और लगन से भारत के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की एक सैंड एनिमेटेड आर्ट बनाई है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.


सैंड आर्टिस्ट की अद्भुत कला


इस वीडियो को समाजार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है. कैप्शन के मुताबिक, बरहामपुर, गंजम के रेत कलाकार सत्यनारायण महाराणा (Satyanarayan Maharana) ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई देते हुए एक रेत एनिमेशन बनाया. मुर्मू खुद भी ओडिशा के रहने वाली हैं.


राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा को हराया


गौरतलब है कि 64 वर्षीय द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को हराकर शीर्ष संवैधानिक पद संभालने वाली देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला बनने के बाद इतिहास रच दिया है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुर्मू के गृहनगर ओडिशा के रायरंगपुर (Rairangpur) में गुरुवार से ही जश्न का माहौल है.


ये भी पढ़ें- Watch: दोस्तों ने फुटबॉल प्रेमी साथी को कुछ ऐसे दी अंतिम विदाई, वीडियो देख हर कोई हुआ भावुक


ये भी पढ़ें- Trending: शख्स ने खतरनाक King Cobra को पिलाया पानी, लोग बोले- डर नहीं लगता क्या?