पप्पू- जिसकी बीवी लंबी, उसका भी बड़ा नाम है.


दिवाली पर घर के जाले साफ करा लो झाड़ू का क्या काम है.


फिर पप्पू की जमकर धुनाई हुई.



दामाद पहली बार ससुराल गया,


सास और दामाद की बातचीत सास से दामाद बोला- आपके गांव में सबसे विवादित चीज क्या है?


सास- एक ही चीज विवादित थी वो भी आप ले गए दामाद जी



पप्पू- यार मेरे पापा दिन पर दिन करोड़पति के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं


गप्पू- वह कैसे?


पप्पू- उनसे जब भी पैसे मांगो कहते हैं, क्या करोगे इतनी धनराशि का?



पापा और 15 साल का पप्पू होटल गए


पापा- वेटर एक बीयर और एक आईसक्रीम लाओ


बेटा- पापा आईसक्रीम क्यों आप भी बीयर लीजिए ना


फिर पप्पू को जमकर जूते पड़े.



लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?


चिंटू के घर वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है.


लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का.


रिश्ता वही, सोच नई.



एक व्यक्ति का ससुराल हरियाणा में था


वह एक बार सर्दियों के दिनों में अपने ससुराल जाता है.




 





उसकी पत्नी का नाम था दामो,



और उसकी साली का नाम था बदामो...


तो उस गांव में एक अलग ही रिवाज़ था...


दामाद अपनी पत्नी से मिलना तो दूर,


आमने-सामने देख भी नहीं सकता था।


तो दामाद ने इशारे में दो पंक्तियां कही...


 


"उड़ता पंछी बोल रहया सै


अबकी पाला खूब पड़ेगा


दो-दो जणे मिल के सोइयो,


नहीं तै एक जरूर मरेगा"


 


यह बात उसकी सास समझ गई कि दामाद


क्या इशारा कर रहा है, तो उसने भी जवाब दिया...


 


"दामो संग बादामो सोवेगी,


और तेरे संग तेरा साला


मैं बूढे संग पड़ी रहूगीं,


के कर लेगा पाला "?



चिंकू: सर चोर होते हैं!टीचर: वो कैसे??




 



 



चिंकू: क्योकि चोरों की नजरहमेशा पराये धन पर होती है.



 


पति: डार्लिंग तुम दिन पे दिन खुबसूरत होती जा रही हो.


पत्नी किचन से: अरे! ये तुमने कैसे जाना?


पति: तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं.



टीचर: Date और तारीख में क्या अंतर है ?


गप्पू: सर, वेरी सिंपल


 


टीचर: बताओ.


गप्पू- सर, Date में Girlfriend के साथ और तारीख में वकील के साथ जाते हैं.


यह भी पढ़ें: Hindi Chutkule: संता- यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं बंता- अबे तो डरता क्यों है..पढ़ें धांसू जोक्स