Hindi Chutkule: संता बंता के ये जोक्स आपका दिन बना देंगे, पढ़ें मजेदार हिंदी जोक्स
जोक्स पढ़ने में से कितना मजा आता है ये तो हम सब लोग जानते हैं और सभी लोगों को जोक्स पढ़ने चाहिए अभी जोक्स पढ़ने से आप कितने खुश हो जाते हैं आपको एक अलग तरह का मजा आता है.
![Hindi Chutkule: संता बंता के ये जोक्स आपका दिन बना देंगे, पढ़ें मजेदार हिंदी जोक्स Santa Banta funny incidents and his jokes will give you a lot of fun Hindi Chutkule: संता बंता के ये जोक्स आपका दिन बना देंगे, पढ़ें मजेदार हिंदी जोक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/8fb9c72df30c75d67666a1b6556d9ffd1722693855269855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज भी गांवों में शादी घरवालों की मर्जी से होती है,
घूंघट उठाने के बाद ही पता चलता है कि
बीवी 'ऐश्वर्या' है या जयसूर्या.
संता: अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं,
तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी?
बंता : जरूर! और हाथ छोड़ दोगे तो
मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था.
Santa उसे गौर से देखते हुए बोला-
भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हो रहे,
तो धक्का लगाऊं?
एक आदमी किसी कॉलेज के Toilet में गया,
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो दीवार पर लिखा हुआ देखा.
इतना ज़ोर अगर पढ़ाई में लगाता तो
तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता.
आज का हिंदी ज्ञान :
Air Hostess = हवाई सुंदरी
Nurse = दवाई सुंदरी
Lady Teacher = पढ़ाई सुंदरी
Maid = सफाई सुंदरी
Wife = लड़ाई सुंदरी
सुरेश: कल रात पप्पू से मेरी लड़ाई हो गई,
पर कुछ सोचकर मैंने उसे छोड़ दिया.
रमेश: क्या सोचकर छोड़ दिया?
सुरेश: यही कि वह
मुझसे ज्यादा ताकतवर है.
पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी – थैंक्स.
पति – तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी – थैंक्यू सो मच.
और बताओ क्या कर रहे हो…?
पति – खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.
“आज का ज्ञान”
आदमी चाहे जितना भी बड़ा और,
समझदार हो जाए.
:
लेकिन…
:
वो सीधे पैर और उल्टे पैर के,
मोजों में कभी फर्क नहीं बता सकता.
Wife ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
Wife खुश हो के अपने हस्बैंड से,
मुझे Rs.500 दो, में 50 साड़ी खरीदूंगी.
:
;
Husband: अरी ओ बीरबल की मां,
press करने वाले की दुकान है यह.
मां – बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा – पढ़ रहा हूं मां.
मां – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़.
12 साल बाद वह जेल से छूटा,
मैले कुचैले कपड़ों में बहुत थका,
हुआ घर पहुंचा. घर पहुंचते ही...
बीबी चिल्लाई: कहां घूम रहे थे इतनी देर?
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना?
वो आदमी वापस जेल चला गया.
एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां
दो दिन में ही बिक गईं.
:
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी.
;
किताब का नाम था – ‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे,
और गलती से हो गया – ‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे.
यह भी पढ़ें: आपकी दिनभर की थकान को उतार देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़ें और दिल खोलकर हंसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)