Trending News: दिसंबर का महिना शुरू होते ही छोटे बच्चों में क्रिसमस को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखी जाती है. ज्यादातर बच्चे क्रिसमस पर सांता क्लॉज से मिलने वाले गिफ्ट को लेकर काफी एक्साइटेड दिखते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है, जिसमें सांता क्लॉज को अनोखे तरीके से गिफ्ट बांटते देख हर कोई हैरान हो रहा है.


दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सांता की ड्रेस पहने एक व्यक्ति को क्रेन की मदद से बच्चों को गिफ्ट बांटते देखा गया है. बताया जा रहा है कि पेरू में अपने परिवार के साथ एक अस्पताल में आइसोलेट किए गए बच्चों का क्रिसमस खास अंदाज में मनाने के लिए सांता को स्थानीय फायर फाइटर की मदद से क्रेन के जरिए गिफ्ट बांटते देखा गया है.






फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोरोना संक्रमण के कारण कई बच्चों को उनके परिवार के साथ एक अस्पताल की इमारत में आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं क्रिसमस के मौके पर बच्चे उदास ना रहें इसलिए सांता को स्पेशल मिशन के तहत फायर फाइटर डिपार्टमेंट के क्रेन पर चढ़ाकर बच्चों को गिफ्ट देने के लिए भेजा गया था.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: अब अंतरिक्ष में भी होने लगी Food Delivery, इस ऐप के जरिए Space में पहुंचाया गया खाना!


वीडियो में अपने फेवरेट सांता से गिफ्ट पाकर बच्चे काफी खुश दिख रहे हैं. वहीं इस दौरान अस्पताल की नर्सों को जमीन पर डांस करते और एंजॉय करते देखा गया. हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं हर कोई सांता बने शख्स की सराहना कर रहा है.



इसे भी पढ़ेंः
Watch: वाह बेटे मौज कर दी! शख्स ने कार से किया ऐसा खतरनाक स्टंट, Video देखने वाले बोले- तुम तो बड़े हैवी ड्राइवर निकले...