पांच हजार ड्रोन से हवा में बना दिया खूबसूरत सैंटा, वीडियो हो रहा वायरल
लोग क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक हैरान कर देने वाला कारनामा स्काई एलीमेंट्स ड्रोन के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
Trending Video: क्रिसमस आने वाला है! त्यौहारों का मौसम ऑफिशियल तौर पर शुरू हो चुका है, और दुनिया 25 दिसंबर को जश्न मनाने के लिए तैयार हो रही है. क्रिसमस की छुट्टियां जश्न का माहौल लेकर आती हैं, ऐसे में छोटे बच्चों को भी सांता क्लॉस का इंतजार रहता है. इसलिए सोशल मीडिया अब सांता क्लॉज की तस्वीरों और वीडियो से गुलजार हो गया है, जिसमें लोग क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक हैरान कर देने वाला कारनामा स्काई एलीमेंट्स ड्रोन के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
500 ड्रोन से बनाया सांता
क्रिसमस के महीने में हर कोई जश्न की तैयारी कर रहा है. मगरिबी लोगों ने तो खासकर क्रिसमस और नये साल के लिए कमर कस ली है. अब ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इसके रुझान आने शुरू हो गए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में करीब 500 ड्रोन से आसमान में सांता क्लॉज की आकृति खड़ी कर दी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. आसमान में ड्रोन से बना सांता हाथ हिलाता दिखाई दिया, जिसके बाद देखने वालों ने अपने दांतों तले अंगुलियां चबा लीं.
View this post on Instagram
इधर 5000 ड्रोन से भर दिया आसमान
इसके अलावा एक और कारनामा आसमान में किया गया, जिसमें करीब 5000 ड्रोन के साथ सांता क्लॉज की आकृति बनाई गई. जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया. इससे पहले करीब 2500 ड्रोन से सांता क्लॉस बनाया गया था. बहरहाल सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद हर कोई हैरान है और अपने रिएक्शन कमेंट बॉक्स में दे रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को Sky Elements Drones नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने रिएक्शन से लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....वाह, ये कैसे संभव हो पाता है. एक और यूजर ने लिखा...ऐसा करने के लिए क्लास वाले ड्रोन एक्सपर्ट चाहिए होते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ये सब हिंदू त्यौहारों पर क्यों नहीं होता.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग