Trending News: बच्चों के लिए सेंटा क्लॉज (Santa Claus) से मिलना एक मजेदार अनुभव है. कई बच्चे तो साल भर क्रिसमस का इसीलिए भी इंतजार करते हैं कि एक लाल कपड़े और सफेद दाढ़ी वाला व्यक्ति अपने रेंडियर के साथ आएगा और उन्हें गिफ्ट्स देगा. क्रिसमस (Christmas) पर घर पर रहना और घर वालों के साथ सेलीब्रेट करना किसे पसंद नहीं होगा. लेकिन कोविड (Covid) के कारण कुछ बच्चे और फेमिली इस बार भी ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए पेरू (Peru) के लाइमा (Lima) में सेंटा क्लॉज (Santa Claus) ने एक अलग ही अंदाज में खुद अस्पताल में जाकर बच्चों को गिफ्ट बांटे हैं.
क्या है मामला?
कोरोना (Corona) के कारण कई लोगों के कई त्योहार छूट गए हैं. क्रिसमस (Christmas) पर भी अस्पताल में इलाज के लिए रहने वाले बच्चे और फैमिली को कोविड (Covid) के कारण काफी मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में पेरू (Peru) के लाइमा (Lima) में सेंटा क्लॉज (Santa Claus) ने बच्चों में गिफ्ट बांटे हैं. बस अंतर इतना सा है कि इस बार सेंटा क्लॉज (Santa Claus) ने किसी चिमनी या रेंडियर के साथ नहीं बल्कि फायर फाइटर (Fire Fighter) के साथ बच्चों तक गिफ्ट पहुंचाए हैं.
कोविड से संक्रमित बच्चों और फैमिली को लाइमा स्थित एक हाई राइज बिल्डिंग में आइसोलेट किया गया है. कोरोना से रिकवरी के कारण वह इस बार घर पर क्रिसमस नहीं मना पाएंगे. इसलिए सेंटा क्लॉज ने बच्चों को फायर ब्रिगेड की सीढ़ियों की मदद से अस्पताल में गिफ्ट बांटे हैं. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें अस्पताल की खिड़कियों पर खड़े बच्चे सेंटा को 'मैरी क्रिसमस' विश कर गिफ्ट लेते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मी नीचे खड़े होकर नाचते हुए भी दिख रहे हैं.
देखें वीडियो:
फायर ब्रिगेड की गाड़ी की सीढ़ी से ही क्यों?
अब आप सोच रहे होंगे कि सेंटा क्लॉज ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी की सीढ़ी को ही डिलीवरी के लिए क्यों चुना? ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के कारण वहां की सरकार के निर्देश के अनुसार अस्पताल के आइसोलेशन वाले इलाके में जाने की अनुमति नहीं है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है. इसलिए सेंटा क्लॉज और फायर ब्रिगेड की टीम ने इस आइडिया का इस्तेमाल किया है.