कैलिफोर्निया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सांता मोनिका के पैसिफिक पार्क में एक शख्स ने ऐसी हरकत की, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और पुलिस की टीम को बुलाना पड़ गया. दरअसल ये शख्स अपना बैग लेकर फेरिस व्हील यानी झूले पर चढ़ गया और एक से ज्यादा घंटे तक वही लटका रहा. शख्स न सिर्फ झूले पड़ चढ़ गया, बल्कि उसने वहां चढ़कर यह भी दावा किया कि उसके बैग में बम है. बम की खबर फैलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. झूले को तुरंत रोका गया और उसमें मौजूद लोगों को नीचे उतारा गया.


शख्स एक से ज्यादा घंटे तक झूले पर लटका रहा. जिसके बाद सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ने लगीं. जिस वक्त यह पूरी घटना हुई, उस समय फेरिस व्हील पर लगभग 10 के करीब लोग झूल रहे थे. जैसे ही शख्स ने उसके पास बम होने का दावा किया, तुरंत जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे सांता मोनिका पियर और पार्क को खाली करावा लिया गया. इस घटना के बाद से सांता मोनिका पियर को पुलिस जांच खत्म होने तक के लिए बंद कर दिया गया है. 


कई बार दी बम विस्फोट की धमकी


झूले पर चढ़े शख्स की पहचान 37 साल के जुआन गोंजालेज के रूप में हुई है. कई लोगों ने उससे नीचे उतरने की अपील की, लेकिन वह नहीं माना और एक घंटे तक सभी को परेशान करता रहा. उसने एक घंटे के दौरान कई बम धमकियां दीं, जिससे चिंता और ज्यादा बढ़ गई. हालांकि बाद में उसे कानून प्रवर्तन ने पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि जिस बैग में वो बम होने का दावा कर रहा था, उस बैग में कोई बम नहीं था और ना ही कोई हथियार था. यानी शख्स ने यह बात सिर्फ लोगों को डराने के लिए की थी. शख्स पर झूठी धमकी देने, अधिकारियों को हड़काने और गिरफ्तारी का विरोध करने सहित कई आरोप लगाए गए हैं. 



वायरल हो रहा वीडियो


इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स को झूले पर खड़े हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स झूले के बिल्कुल बीचो-बीच लटका हुआ है. उसे इस बात का भी खौफ नहीं है कि अगर वह गिर गया तो मर भी सकता है. अभी तक यह मालूम नहीं चल सका है कि शख्स ने इस हरकत को अंजाम क्यों दिया. उसका क्या मकसद था. 


ये भी पढ़ें: अंधेरी रात में सड़क पर घूमती नजर आई 'नन', लोगों के खड़े हो गए रोंगटे, जान बचाकर भागते दिखे- Video Viral