Sapna Chaudhary Video: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. देश ही नहीं विदेशों तक में सपना अपना गाने और डांस के लिए जानी जाती है. बीते कुछ दिनों से उनके एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. लेकिन इस बार किसी डांस या गाने के वीडियो ने नहीं बल्कि उनके देसी अंदाज के वीडियो ने लोगों का दिल जीता है. वीडियो में सपना चौधरी भैंसों को तालाब पर नहलाती हुई नजर आती हैं. उनके साथ पति वीर साहू भी वीडियो में नजर आते हैं. खास बात ये भी है कि वीडियो में सपना को एक बात बिल्कुल रास नहीं आती है और वो उसे लेकर बिगड़ जाती हैं. तब उनके पति को उन्हें प्यार से समझाना पड़ता है.
इस बात को लेकर नाराज हुईं सपना चौधरी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी तालाब के पास बैठी हुई हैं. भैंसे तालाब में हैं. सपना एक तरफ बैठकर भैंसों को पुकारती हैं. अपने पास बुलाती हैं. वो भैंसों को उनका नाम लेकर बुलाती हैं. लेकिन कोई भी भैंस उन्हें चारा नहीं डालती यानी कोई भी भैंस सपना के बुलाने पर उनके पास नहीं जाती. सपना एक बार के लिए तो इस चीज को लेकर गुस्सा हो जाती हैं. सपना गुस्से में कहती हैं- "मैं भी तो तुम्हारी कुछ लगती हूं".
यहां देखिए पूरा वीडियो:
पति वीर साहू ने प्यार से समझाया
सपना चौधरी के गुस्सा होने के बाद उनके पति वीर साहू भैंसों को अपने पास बुलाते हैं. वीर साहू की आवाज़ सुनते ही भैंसे उनके पास दौड़ी चली जाती है. सपना इस चीज को लेकर अपने पति से सवाल करती हैं तो उनके पति बड़े प्यार से जवाब देते हैं और समझाते हे कि "मैं इन्हें छोटी सी को लेकर आया था. मेरा इनसे इंटरनल कनेक्शन हैं."
ये भी पढ़ें:
Trending News: 100वें जन्मदिन पर शख्स ने अपनी पत्नी से दोबारा रचाई शादी, नाती-पोतों ने निकाली बारात
Trending News: फेक है दुबई एयरपोर्ट पर 3 नाइजीरियन की गिरफ्तारी का दावा करने वाली फोटो