Viral Post: Sapna Chaudhary ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- ये तो अभी आगाज़ है
Sapna Chaudhary का एक इंस्टाग्राम पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'हर साल सुनती हूं सपना में वो बात नहीं रही, लेकिन आपका प्यार ही है जो बात और बड़ी बना देता है.'
Sapna Chaudhary Viral Post: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने इंस्टाग्राम के माध्यम से हेटर्स को जवाब दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है कि अंजाम न समझिएगा अभी तो ये आगाज़ है. चलिए आपको ये बताते हैं कि सपना चौधरी ने आखिर ये पोस्ट क्यों किया और इसकी पीछे क्या कारण रहे है.
सपना चौधरी एक मशहूर हरियाणवी डांसर हैं. सपना ने हरियाणा की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड के भी कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. अब सपना चौधरी ने पोस्ट कर ये कहा है, 'हर साल कुछ फटफटियो से सुनते हैं अब सपना खत्म हो गई है अब वो बात नहीं रही...पर ये आपका प्यार ही है जो बात और बड़ी बना देता है.'
View this post on Instagram
सपना ने आगे लिखा, 'कभी तेरी आंखा का काजल, कभी गजबन, कभी तू चीज लाजवाब और कभी चेतक के रूप में...और हाल फिलहाल में जब खुद बड़ी-बड़ी कंपनियों के मुंह से ये सुन रही हूं कि यू-ट्यूब इतना डाउन है कि जिन सुपर स्टारों का गाना पहले एक दिन में एक करोड़ से खुलता था उनका गाना टोटल एक करोड़ नहीं पार कर पा रहा. इन हालातों में भी हमारा और आपका पानी छलके 10 करोड़ व्यूज़ पार करते हुए 2022 का सबसे बड़ा गाना बन गया है. ये सब आपके प्यार की बदौलत है..ये अपने आप में मिसाल है. अपने आप में जवाब है. उन्होंने आगे लिखा, 'अजाम ना समझिएगा अभी तो ये आगाज़ है.'
सपना चौधरी के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वायरल पोस्ट को अब तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हमारा आपको पूरा सपोर्ट है.' एक और यूजर ने लिखा, 'आपका हर गाना ऐसे ही हिट होगा.' एक यूजर ने लिखा कि लोग बोलते रहेंगे, लेकिन सपना चौधरी एक नाम नहीं बल्कि ब्रांड है.
ये भी पढ़ें- Boat के मालिक Aman Gupta ने बेटी के साथ इस गाने पर डांस कर मचाया धमाल, देखिए Viral Video
ये भी पढ़ें- लौकी और आम को लेकर IPS के ट्वीट ने घुमाया Social Media यूजर्स का सिर, आप भी देखिए