Sara Ali Khan Throws Girl In Pool: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपने बिंदास अंदाज को लेकर छाई रहती हैं. सारा अली खान की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इसी बीच सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप सारा अली खान के शैतानी दिमाग का अंदाजा लगा सकते हैं. 


दरअसल, हाल ही में सारा ने ये वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया था जो कि खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सारा अपनी ही टीम की एक लड़की के साथ प्रैंक करती दिखाई दे रही हैं. ये लड़की सारा के साथ तस्वीर क्लिक कराने के लिए आती है और अचानक से सारा के दिमाग में इसके साथ प्रैंक करना का खुराफाती आइडिया आता है. 


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






वीडियो में आप देख सकते हैं कि तस्वीर क्लिक कराते कराते सारा अचानक से इस लड़की को पीछे पूल में धक्का देने लगती है. लड़की को कुछ समझ में नहीं आता वो जोर से गिर जाती है. पूल में गिरते ही लड़की काफी डर जाती है और संभलने की कोशिश करती है. ऐसे में बाद में सारा खुद पूल में जाती है और उसके साथ मस्ती करने लगती हैं. 


सोशल मीडिया पर सारा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां काफी सारे लोग सारा के इस प्रैंक पर हंस रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सारा के इस आइडिया को खतरनाक बता रहे हैं और उनका कहना है कि इससे लड़की की जान को भी खतरा हो सकता था सारा को ऐसा नहीं करना चाहिए था. 


ये भी पढ़ें:


Watch: शादी में जीजा के साथ साली ने किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो


Watch: जयमाला के वक्त दूल्हा-दुल्हन पर चढ़ा Pushpa फीवर, करने लगे ऐसी हरकतें