एक बार घायल सारस का करवाया था इलाज... अब ये शख्स जहां भी जाता है, सारस भी आ जाता है! देखें Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सारस पक्षी और शख्स के बीच दोस्ती का खास रिश्ता देखने को मिल रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
Viral Video: दुनिया का सबसे खास रिश्ता दोस्ती होती है. दोस्ती का खास रिश्ता इंसानों के अलावा जानवरों में भी देखने को मिलता है. वहीं जब यह रिश्ता किसी जानवर और इंसान के बीच नजर आए तो सबसे खास हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक इंसान और पक्षी के बीच दोस्ती के खास रिश्ते को देख हर कोई दंग रह गया है.
वायरल हो रही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के अमेठी की बताई जा रही है. इस वीडियो में एक सारस पक्षी को हवा में उड़ते हुए एक शख्स को पीछा करते देखा जा रहा है. पहली नजर में वीडियो को देख लग रहा है कि पक्षी हवा में ज्यादा ऊपर उड़ने में सक्षम नहीं है. जिस वजह से वह ज्यादा ऊपर नहीं उड़ रहा है. वहीं वीडियो में आगे देखने पर पता चलता है कि वह बाइक में जा रहे एक शख्स को फॉलो कर रहा है.
In UP's Amethi, Mohammad Aarif has a unique best friend- A saras bird which follows Aarif whereever the latter goes. The "Jai-Veeru" bonding was forged after Aarif rescued and treated the bird after it got injured last year. pic.twitter.com/eWzCkWKQOP
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) February 23, 2023
सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही इस वीडियो को ट्विटर पर पियूष राय नाम के शख्स ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स जहां सड़क पर बाइक चलाते देखा जा रहा है. वहीं सारस हवा में उड़ते हुए उसे फॉलो करता दिख रहा है. यहीं कारण है कि सभी को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है. जिसे हर कोई तेजी से शेयर कर रहा है.
अजब-गजब; इंसान-पक्षी की दोस्तीः
— gyanendra shukla (@gyanu999) February 21, 2023
अमेठी के गौरीगंज के जामो ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत गांव मंडखा मजरे औरंगाबाद का मामला है. जहां मोहम्मद आरिफ और एक सारस की जोड़ी जय-वीरू के तौर पर चर्चित है. एक वर्ष पहले खेतों में यह पक्षी घायल अवस्था में मिला पैर टूटा हुआ था. 1/1 pic.twitter.com/CUeGA1092x
वायरल हो रही इस वीडियो को शेयर करने के साथ बताया जा रहा है कि मोहम्मद आरिफ नाम के एक शख्स ने एक साल पहले घायल हुए सारस को बचाया और उसका इलाज किया था. जिसके बाद से ही यह सारस मोहम्मद आरिफ का अच्छा दोस्त बन गया है और उसके साथ ही नजर आता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख यूजर्स सारस और मोहम्मद आरिफ की दोस्ती को 'जय-वीरू' की दोस्ती बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: लंदन में सड़क किनारे शख्स गा रहा था सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' का गाना, यहां देखें पूरा वीडियो