अजीब अंदाज में कस्टमर को लुभा रहा है दुकानदार, Video देख किसी को आई हंसी तो किसी का फूटा गुस्सा
Funny Video: सरोजिनी नगर दुकानदार का अजीब अंदाज में ग्राहकों को सामान खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हंसे बिना नहीं रह पा रहे हैं.
Trending Video: स्ट्रीट शॉपिंग करने के लिए दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट लोकप्रिय बाजारों में से एक माना जाता है. यहां के बाजार से काफी कम कीमत पर एक से बढ़कर एक फैशनेबल कपड़े खरीदे जा सकते हैं. यहां के बाजार में वीकेंड में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है और दुकानदारों के साथ मोल-भाव करते अक्सर कस्टमर को देखा जाता है. कस्टमर को सामान बेचने के लिए दुकान लगाए वेंडर्स, उनको तरह-तरह से बुलाते भी देखे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक शॉपकीपर का वायरल हो रहा है, जो बिलकुल अनोखे अंदाज में ग्राहकों को बुला रहा है.
सोशल मीडिया पर एक काफी दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर को अजीब-अजीब वन लाइनर के साथ कस्टमर को आकर्षित करने का अनोखा और मजेदार तरीका दिखाया गया है. इसमें एक आदमी अपने स्टॉल के पास बैठा है और ग्राहकों को मजेदार पंक्तियों के साथ बुला रहा है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
इस मजेदार क्लिप को इंस्टाग्राम पर 'wevidh_india' नाम की आईडी से निम्न कैप्शन के साथ साझा किया गया है: 'हिज एनर्जी इज इंफेक्शियस' इस रील को अब तक 468k से ज्यादा व्यूज और 14k यूजर्स के लाइक्स भी मिल चुके हैं.
यूजर्स की आईं मिलिजुली प्रतिक्रिया
वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स हंस हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स को इस विक्रेता के बोल बिल्कुल भी हास्यास्पद नहीं लगे बल्कि उन्होंने इसे अपमानजनक कहा है और वे इस कृत को ऐसे देखते हैं जैसे ये विक्रेता लोगों को परेशान कर रहा हो. कुछ यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि उस शख्स ने उन्हें 'चिंकी मिंकी' कहने की तरह उन पर नस्लवादी गालियां दीं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने उस विक्रेता के साथ बातचीत करने पर अपना सकारात्मक अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वे इस विक्रेता को वर्षों से सरोजिनी बाजार में ऐसा करते हुए देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
चुटकियों में गुरुजी ने समझा दी फिजिक्स