Sarus Crane Viral Video: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बीते कुछ समय से एक शख्स और सारस के बीच की दोस्ती काफी सुर्खियों में रही. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सारस को कानपुर के चिड़ियाघर में भेज दिया था. फिलहाल अब ऐसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश में ही देखने को मिल रहा है. जहां मऊ जिले में सारस और एक शख्स की दोस्ती का नजारा देख हर कोई दंग रह गया है.


दरअसल सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें उत्तर प्रदेश के मऊ में एक शख्स को सारस के साथ खेलते देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम रामसमुज यादव बताया गया है. बीते समय में अमेठी के आरिफ खान गुर्जर और सारस की दोस्ती के वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया था. जिसके अब उसी तरह का नया वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.






सारस के साथ शख्स की दोस्ती 


वायरल हो रहे वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में रामसमुज यादव को सारस के साथ खेलते देखा जा रहा है. कैप्शन में न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि रामसमुज से सारस की मुलाकात खेत में हुई थी. जहां पर उन्होंने उसे एक से दो बार खाना खाने के लिए दिया. जिसके बाद सारस खुद ही उनके पास आने लगा. फिलहाल अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.


वीडियो ने खींचा यूजर्स का ध्यान


वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 3 लाख 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स दंग रह गए हैं. बड़ी तादाद में यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'बहुत जल्द इसको भी वन विभाग उठाकर ले जाएगा.' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि वन विभाग अब दूसरे की खुशी छीनने के लिए आ जाएगा.  


यह भी पढ़ेंः आर्टिस्ट ने आइसक्रीम बेच रहे शख्स को गिफ्ट किया उसका स्केच, दिल जीत लेगा रिएक्शन