(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जंगल में घूमता पाया गया 7 फीट लंबा 'राक्षस', पूरे शरीर पर दिखे भालू जितने बाल, सामने आया VIDEO
बिगफुट या सासक्वाच को अब तक सिर्फ कहानियों और किताबों में ही पढ़ा जाता था. हालांकि एक वीडियो में इसे जंगल में घूमता पाया गया है, जिसके बाद लोग बिगफुट के संसार में होने की बात को सच मानने लगे हैं.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इन दिनों सबको हैरान करके रख दिया है. दरअसल इस वीडियो में इंसानों जैसा एक ऐसा प्राणी जंगल में घूमता हुआ नजर आ रहा है, जो दिखने में बहुत डरावना और विशाल है. इसे बिगफुट या सासक्वाच के नाम से जाना जाता है, जो अब तक सिर्फ कहानियों और किताबों में ही पढ़ने को मिलता था. हालांकि इस वीडियो में इस अजीबोगरीब क्रिएचर को साफतौर से देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि ये सासक्वाच कोलोराडो के एक जंगल में देखने को मिला.
इस वीडियो को एक कपल शैनन और स्टेटसन पार्कर ने अपने कैमरे में तब कैद किया, जब वो ट्रेन में सफर कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इस क्रिएचर को सेंटेनियल के साउथ-वेस्ट इलाके में सिल्वरटन और डुरंगो के बीच स्थित नैरो गेज रेलवे लाइन पर देखा था. उन्होंने बताया कि वे बाहर देख रहे थे. तबी उन्हें अजीबोगरीब इंसानों जैसा दिखने वाला एक प्राणी, जिसके शरीर पर भालू जैसे बाल थे, देखने को मिला. वे पहले तो कुछ समझ नहीं पाए. हालांकि उन्होंने बाद में ऐसा अंदाजा लगाया कि ये बिगफुट या सासक्वाच हो सकता है.
सूखे जंगल में घूम रहा था बिगफुट
44 साल के शैनन ने बताया कि ये प्राणी कम से कम 6 या 7 फीट या इससे भी ज्यादा लंबा था. उन्होंने कहा कि अगर हमसे कोई इस ट्रिप से पहले पूछता कि क्या हमें बिगफुट पर यकीन है तो हम शायद मना कर देते. हालांकि अब हमें यकीन है कि ये सचमुच होते हैं. बिगफुट का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर आप भी शायद बिगफुट क्रिएचर की वास्तविकता पर यकीन करने लगेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये प्राणी एक सूखे जंगल में चलता हुआ जा रहा है. चलते-चलते वह एक जगह पर रुकता है और बैठ जाता है. इस प्राणी का शरीर काफी विशाल नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, इसके शरीर पर भालू जितने बाल भी हैं.
यूजर्स हुए शॉक्ड
इंटरनेट पर वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने तरह-तरह के अंदाजे लगाना शुरू कर दिया है. कई लोगों को तो यह वीडियो फेक लगी. एक यूजर ने कहा, 'चाहे ये बिगफुट हो या सासक्वाच या कोई एलियन, सच्चाई यह है कि हम कभी भी इनकी करीब से तस्वीर या वीडियो नहीं ले सकते.' दूसरे यूजर ने कहा, 'चाहे वो इंसान हो या कुछ और, दोनों ही तरह से देखा जाए तो यह काफी लंबा है.'
ये भी पढ़ें: खतरनाक पहाड़ों पर नंगे पांव दौड़ा शख्स, चेहरे पर नहीं दिखा मौत का डर, देखें खौफनाक VIDEO