गाना गाते हुए स्क्रैप कलेक्ट कर रहा कबाड़ीवाला, सतीश कौशिक ने शेयर किया वीडियो
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर कबाड़ीवाला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का एक गाना गाते देखा जा रहा है. वीडियो को फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक ने शेयर किया है.
Amazing Viral Video: सोशल मीडिया पर हम सभी ने बीते कुछ समय में ऐसे लोगों को देखा है, जो अजीबोगरीब आवाज निकालकर और गाना गाते हुए अपने सामान बेचने की कोशिश करते नजर आए हैं. इनमें बीते साल सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के भुवन बदयांकर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. जिसके बाद समय-समय पर सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों को देखा जाने लगा.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें एक कबाड़ीवाला गली-मोहल्लों से कबाड़ इकट्ठा करने के लिए गाना गाते नजर आ रहा है. दरअसल लोगों का ध्यान खींचने के लिए कबाड़ीवाला गाना गाते देखा जा रहा है. वीडियो में कबाड़ीवाला 2003 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का एक गाना गाते देखा जा रहा है.
What a public adulation of the song from Tere Naam even after 20 years . Proud of this film pic.twitter.com/TkLnKaQJWe
— satish kaushik (@satishkaushik2) February 8, 2023
गाना गा रहा कबाड़ीवाला
वायरल हो रही वीडियो में एक कबाड़ीवाला हाथों में माइक लिए सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का 'ये प्यार में क्यों होता है' गाना गाते हुए नजर आ रहा है. जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए निर्देशक सतीश कौशिक ने कैप्शन में लिखा '20 साल बाद भी तेरे नाम के गाने की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. इस फिल्म पर गर्व है.'
यूजर्स को पसंद आया वीडियो
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 66 हजार से ज्यादा व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए इसे बेहतरीन प्रदर्शन बता रहे हैं. बता दें कि 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन खुद कौशिक ने किया था. वहीं उदित नारायण ने इसे गाने को गाया था, जिसे अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री भूमिका चावला पर फिल्माया गया था.
यह भी पढ़ेंः Video: दाढ़ी-मुछ कटवाकर बेटे के सामने पहुंचा पिता