इस धरती पर आपको शादी को लेकर अलग-अलग तरीके की राय रखने वाले लोग मिल जाएंगे. आपने देखा होगा कि युवा अक्सर शादी का जिक्र सुनते ही भागते नजर आते हैं. जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बुढ़ापे में भी दूल्हा बनने को तैयार रहते हैं. बूढ़े व्यक्ति से समाज अक्सर यह उम्मीद रखता है कि नाती पोतों का मुंह देखकर उसे अपना जीवन व्यतीत कर देना चाहिए. यही वजह है कि जब किसी बूढ़े व्यक्ति की शादी होती है तो लोग उसके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं कि बुढ़ापे में भी यही सब सूझ रहा है. जबकि कुछ बुजुर्ग ऐसे होते हैं, जिन्हें समाज की दकियानूसी बातों से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है. वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जीते हैं. 


अब सऊदी अरब में रहने वाले इस 90 साल के शख्स को ही देख लीजिए, जिसने पांचवीं बार अपना विवाह रचाया है. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बुजुर्ग शख्स का नाम 'नासिर बिन दहैम बिन वह्क अल मुर्शिदी अल ओतैबी' है. नासिर ने सबसे उम्रदराज दूल्हे का रिकॉर्ड बनाया है. अफीफ प्रांत में पांचवीं शादी करने वाले नासिर खबरों की मेन हैडलाइन बन गए हैं. अपनी शादी रचाने के बाद वह देश के अविवाहित युवाओं को भी शादी करने की एडवाइज दे रहे हैं और कह रहे हैं कि "ये एक सुन्नत है". 


छठी शादी की जाहिर की इच्छा


एक न्यूज चैनल के साथ नासिर की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. यहां तक कि उनके पोते भी अपने दादा को पांचवीं शादी की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं. नासिर ने एक इंटरव्यू में कहा कि अविवाहित लोगों को भी शादी के बंधन में बंधने पर विचार करना चाहिए. यह एक सुन्नत है. उन्होंने छठी शादी करने की भी इच्छा जाहिर की और कहा, 'मैं दोबारा शादी के बंधन में बंधना चाहता हूं. शादीशुदा जिंदगी खुदा के सामने किया गया भरोसे का कार्य और गर्व का प्रतीक है. शादी आराम और संसार से जुड़ी समृद्धि लाता है. यही मेरे स्वास्थ्य के बेहतर होने का एक कारण है. मैं शादी से झिझकने वाले युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि शादी के बंधन को स्वीकार करें.'



बुढ़ापा शादी को नहीं रोक सकता


अल ओतैबी ने शादी से जुड़े तमाम फायदों के बारे में भी बात की और इससे मिलने वाली खुशी के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी शादी से खुश हूं. शादी शारीरिक आराम के साथ-साथ एक सुख है. बुढ़ापा शादी को बिल्कुल नहीं रोक सकता.'


ये भी पढ़ें: क्या आप मोटे तकिए पर सोते हैं? तुरंत छोड़ें ये आदत, वरना हाथ धोकर पीछे लग जाएंगी ये बीमारियां