सऊदी अरब ने पेश की महिला सशक्तिकरण की बड़ी मिसाल, पायलट समेत सभी क्रू मेंबर्स रहीं महिलाएं
All-Female Crew Flight: अधिकारियों की माने सऊदी अरब जैसे रूढ़िवादी साम्राज्य में एक फ्लाइट में पूरी तरह महिला क्रू का होना सशक्तिकरण की मिसाल है.
Saudi Arabia's First All-Female Crew Flight: सउदी अरब ने महिला सशक्तिकरण की एक बड़ी मिसाल पेश की है. दरअसल यहां एक फ्लाइट में चालक दल से लेकर क्रू मेंबर तक सभी सदस्य महिलाएं बनी. यह उड़ान गुरुवार को राजधानी रियाद से लाल सागर के तटीय शहर जेद्दा के लिए थी. सऊदी अरब में एक तरफ जहां महिलाओं को लंबे संघर्ष के बाद ड्राइविंग का अधिकार मिला है. ऐसे में किसी फ्लाइट के चालक दल से लेकर क्रू मेंबर तक महिलाओं का होना एक यादगार पल के रूप में देखा जा रहा है. अधिकारियों की माने सऊदी अरब जैसे रूढ़िवादी साम्राज्य में एक फ्लाइट में पूरी तरह महिला क्रू का होना सशक्तिकरण की मिसाल है.
फ्रांस प्रेस के अनुसार फ़्लायडील के प्रवक्ता इमाद इस्कंदरानी ने इस उड़ान के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फ्लाइट के क्रू मेंबर में ज्यादातर सऊदी की महिलाएं थीं, इनमें फर्स्ट अफसर भी शामिल थे. हालांकि कैप्टन साउदी की नहीं बल्की एक विदेशी महिला थीं. बता दें कि साउदी ने साल 2019 में महिला को-पायलट के पहली उड़ान की घोषणा की थी.
2030 तक सउदी का 100 बिलियन डॉलर के निवेश का टारगेट
सऊदी अधिकारी विमानन क्षेत्र का तेजी से विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं जो राज्य को वैश्विक यात्रा केंद्र में बदल देगा. अधिकारियों के अनुसार सऊदी का लक्ष्य साल 2030 के अंत तक वार्षिक यातायात को तिगुना करना है. वहीं इस टारगेट को पूरा करने के लिए 2030 तक सउदी को 100 बिलियन डॉलर का निवेश करना, एक नया राष्ट्रीय ध्वज वाहक स्थापित करना, रियाद में एक नया "मेगा हवाई अड्डा" बनाना और आगे बढ़ना शामिल है.
ये भी पढ़ें:
Bihar News: बिहार में 'पकड़ौआ विवाह' की घटनाओं में आई कमी, इस साल मार्च तक राज्य में तीन ऐसे मामले
निर्विरोध चुने गए JDU उम्मीदवार अनिल हेगड़े, जीत के बाद राज्यसभा सांसद ने अपने नेता को किया याद