दुश्मन मिले सवेरे मतलबी यार न मिले...आशिक संग होली खेलती दिखी मुस्कान तो यूजर्स ने यूं निकाली दिल की भड़ास
वीडियो में मुस्कान और उसका ब्वॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला होली खेल रहे हैं. दोनों काफी रोमांटिक दिखाई दे रहे हैं. कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि उनके शातिर दिमाग में किसी मर्डर की प्लानिंग चल रही है.

Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सभी को हिलाकर रख दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स सौरभ की हत्या करने वाली उसकी पत्नी मुस्कान और आशिक साहिल शुक्ला को भर-भरकर गालियां दे रहे हैं. कई यूजर्स ने तो मुस्कान को बेशर्म और खतरनाक औरत तक करार दे दिया है. इस हत्याकांड के सामने आने के बाद मुस्कान और उसके ब्वॉयफ्रेंड साहिल के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. इस बीच एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. इस वीडियो में मुस्कान रस्तोगी अपने आशिक साहिल शुक्ला के साथ होली खेलती दिख रही है.
सौरभ राजपूत हत्याकांड से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सौरभ की पत्नी मुस्कान और साहिल होली खेलते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के चेहरे पर रंग लगा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सौरभ राजपूत की हत्या के बाद का है. हालांकि, सौरभ राजपूत 4 मार्च को की गई थी.
खून के बाद खेली होली!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुस्कान और उसका ब्वॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला होली खेल रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है और दोनों सिर से पैर तक होली के रंग में रंगे हुए हैं. वीडियो में मुस्कान और साहिल काफी रोमांटिक दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि उनके शातिर दिमाग में किसी मर्डर की प्लानिंग चल रही है.
अपने पति सौरभ राजपूत का कत्ल करने के बाद पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ खेली थी होली #MeerutCrime #Meerut pic.twitter.com/SH4YEnAtO2
— Arshu (@im__Arshu) March 21, 2025
सौरभ के कर दिए थे टुकड़े-टुकड़े
सौरभ राजपूत लंदन में नौकरी करता था. बीते 24 फरवरी को भारत लौटा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 मार्च को सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने आशिक साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी जघन्य हत्या कर दी. सौरभ को पहले चाकू मौत के घाट उतारा गया, उसके बाद लाश के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भर दिए गए और उसमें सीमेंट का घोल भर दिया गया. इसके बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए. इधर, 10 दिन बाद ड्रम से बदबू आने लगी.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
मुस्कान और साहिल के नए वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा इतनी निर्लज्जता तो एक पेशेवर अपराधी में भी नहीं होगी, हे भगवान! सौरभ को पशु की तरह काटकर यह होली खेल रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, एक औरत इतनी भयानक और खूंखार कैसे हो सकती है भला. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, बड़ी बेशर्म और खतरनाक औरत है. एक ने दोनों के लिए जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग की.
यह भी पढ़ें: लंदन से लौटे शख्स की पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दी हत्या! शव के टुकड़े कर सीमेंट मिलाया, खौफनाक वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
