Uorfi Jawed Delhi Metro Video: अपने बोल्ड और अजीबोगरीब फैशन के लिए पॉपुलर उर्फी जावेद के चर्चे अब बॉलीवुड में भी होने लगे हैं. पहले रणवीर सिंह और हाल ही में करीना कपूर जैसी फेमस एक्ट्रेस से अपनी तारीफ सुनकर उर्फी फूले नहीं समाई और उनका शुक्रिया भी अदा किया. अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में उनके ही जैसे अजीब ड्रेसिंग सेंस को फॉलो करते हुए एक युवती को देखा गया है, जिसे देखकर कोई भी चौंक जायेगा और इसे उर्फी जावेद की कॉपी ही कहेगा.


बिग बॉस ओटीटी से प्रसिद्धि हासिल करने के बाद, अपने अजीब फैशन और बोल्ड ड्रेसिंग स्टाइल से उर्फी जावेद इंटरनेट सनसनी बन चुकी हैं और उनके अजीबोगरीब कपड़ों के चर्चे आए दिन सोशल मीडिया पर होते ही रहते हैं. हालाँकि, उर्फी इसी वजह से अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं और यूजर्स भी उनको उनके असामान्य पहनावे के लिए जमकर ट्रोल करते हैं, लेकिन फिर भी उर्फी विचित्र-विचित्र ड्रेसेज पहनना चालू रखती हैं. अब आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली मेट्रो में भी एक युवती को बहुत ही विचित्र और नाममात्र के कपड़ों में देखा गया है, जिसे देखकर लगता है कि यो युवती, उर्फी जावेद को बहुत ही सीरियसली फॉलो करती होगी. इसके पहनावे को देखकर आप भी इसके और उर्फी जावेद के बीच धोखा खा सकते हैं. शक्ल न देखी जाए तो आप इसे उर्फी ही समझ लेंगे. आपको नहीं यकीन तो आप पहले ये वीडियो देखिए.


ये रहा वीडियो:






दिल्ली की "उर्फी जावेद"


सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही इस युवती को पहले ही उर्फी की अप्रमाणित प्रति के रूप में टैग कर दिया है. इस लड़की की ड्रेसिंग स्टाइल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नहीं, वह उर्फी नहीं है...' वीडियो में आपने देखा कि मेट्रो के अंदर महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर दो लड़कियां बैठी दिख रही हैं. उनमें से एक अपना स्टेशन आने पर जल्द ही खड़ी हो जाती है और वो साइड से स्लिट मिनी स्कर्ट और फैशनेबल ब्रा के अलावा कुछ नहीं पहनी रहती है, जबकि उसके बगल में बैठकर सफर कर रही दूसरी युवती उसके ड्रेसिंग सेंस की वजह से बहुत असहज नजर आ रही थी.


यूजर्स के आए फनी रिएक्शन


एक यूजर ने हंसते हुए इमोजी के साथ वीडियो पर कमेंट किया है कि, 'आखिरकार दिल्ली के पास अपनी खुद की ऊर्फी जावेद है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, "ये लड़की उर्फी को कड़ी टक्कर देती है'' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "विश्वास नहीं होता कि यह दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का दृश्य है.." वहीं कई यूजर्स ने इस तरह के पहनावे को सिरे से नकार दिया है.


ये भी पढ़ें: "भगवान है कहां रे तू..." स्टूडेंट ने हिंदी गानों से भर दी आंसर शीट...