Video: अंधेरे में इस बिल्ली को देख आ जाएगा हार्ट-अटैक, ब्लैक एंड व्हाइट का है कॉम्बिनेशन
Viral Video: हाल ही में एक बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिल्ली का चेहरा देख सोशल मीडिया यूजर्स सहम गए हैं. वीडियो में दिख रही बिल्ली सफेद और काले रंग की है.
![Video: अंधेरे में इस बिल्ली को देख आ जाएगा हार्ट-अटैक, ब्लैक एंड व्हाइट का है कॉम्बिनेशन scary cat with black and white color combination video goes viral Video: अंधेरे में इस बिल्ली को देख आ जाएगा हार्ट-अटैक, ब्लैक एंड व्हाइट का है कॉम्बिनेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/7d8f41857557edb1bf861e5db0fffe761667976457692212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cat Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ हैरतअंगेज (Amazing Video) और होश उड़ा देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स डरने के साथ ही सहम जाते हैं. आए दिन कई तरह के अजीबोगरीब जानवरों के वीडियो यूजर्स को डराते देखे जा रहे हैं. जिसे यूजर्स लगातार अपने दोस्तों संग शेयर कर रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी ही डरावनी बिल्ली (Scary Cat) ने सोशल मीडिया पर हर किसी की रातों की नींद उड़ा दी है.
अगर आप कुछ भयावह देख लें या फिर कुछ डरावनी चीज आपकी आंखों के सामने अचानक आ जाए तो फिर रात को सोते समय यह आपके ख्यालों में आपका पीछा कर सकती है. जिससे लोगों की रातों की नींद उड़ जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब एक अजीबोगरीब शक्ल वाली बिल्ली का चेहरा देख हर कोई डर गया.
View this post on Instagram
वायरल हो रहा वीडियो
वायरल हो रही क्लिप को सोशल मीडिया पर कैट्स फोरीया नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें एक बिल्ली की शक्ल को देख यूजर्स सहम गए हैं. वीडियो में दिख रही बिल्ली का पूरा शरीर काले रंग का तो वहीं शक्ल सफेद और काले रंग की नजर आ रही है. बिल्ली का आधा चेहरा काला तो वहीं आधा चेहरा अजीबोगरीब ढंग से सफेद है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है.
बिल्ली के चेहरे से डरे लोग
वीडियो में बिल्ली को अंधेरे में से चल कर आते देखा जा रहा है. इस दौरान वह अंधेरे में खो जाती है. वहीं उसका आधा चेहरा सफेद होने के कारण अचानक से नजर आता है. जिसके कारण वह इतनी डरावनी बन गई हैं. बिल्ली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3 मिलियन व्यूज और 2 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.
यह भी पढ़ेंः Video: चॉकलेट से बना दिया डंबल, वर्कआउट करने और खाने के बीच उलझे यूजर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)