सांप पकड़ने वाले इस डरावने वीडियो को देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Viral Video Social Media: घर में अचानक से सांप दिख जाए तो व्यक्ति डर जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बिना किसी सेफ्टी के हाथ से सांप पकड़ रही है.
![सांप पकड़ने वाले इस डरावने वीडियो को देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल scary video of snake catchers goosebumps after watching this viral on social media सांप पकड़ने वाले इस डरावने वीडियो को देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/5a8f7e7c44fb8209892b102a82f5ab261695642806850853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video Social Media: सोशल मीडिया के इस जमाने में हर कोई लाइक्स और कमेंट के लिए अपने किए काम का वीडियो बनाकर अपलोड कर दे रहा है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. अगर आपको सांप देखकर डर लगता है तो यह वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. एक लड़की अपने सांप पकड़ने के टेक्निक का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी है, जिसे तेजी से शेयर किया जा रहा है. यूजर्स उस पर काफी रिएक्शन भी दे रहे हैं. आइए वीडियो देखते हैं मामला जानते हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में महाराष्ट्र की श्वेता सुतार को अपने नंगे हाथों से एक लंबे सांप को संभालते हुए देखा जा सकता है. यह सांप एक हानिरहित रैट स्नेक है, लेकिन यह अपनी ऊंचाई से बड़ा है. वह शांति से सांप को एक रेस्ट्रेंट ट्यूब में डाल देती है, एक उपकरण जिसका इस्तेमाल सांपों को छोड़ने से पहले पकड़ने के लिए किया जाता है. उसकी मदद से वह इस काम को अंजाम दे रही है.
उस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने हँसी के इमोजी के साथ कमेंट किया, ''लगता है सांप आपसे बहुत डरता है... आप क्या हैं, नाग देवी?". एक अन्य यूजर ने लिखा, “हे भगवान! तुम उस चीज़ को अपने हाथ में कैसे पकड़ रहे हो? मैं ऐसा किया तो मेरी आत्मा मेरे शरीर को छोड़ चुकी होगी. मैं तो सिर्फ उस सांप को देखकर आगे नहीं बढ़ूंगा.''
सितंबर 2020 में कर्नाटक की सांप पकड़ने वाली निर्जरा चिट्टी का एक वीडियो वायरल हुआ था. 1.45 मिनट की क्लिप में चिट्टी एक कमरे के अंदर छिपे सांप का पता लगाने के लिए अपने फोन की टॉर्च की रोशनी का उपयोग करती है. कुछ देर बाद वह सरीसृप को उसकी पूंछ से पकड़ती है और बाहर ले जाती है.
ये भी पढ़ें: तमन्ना के 'Kaavaalaa' पर छोटी बच्ची का प्यारा डांस वायरल, देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)